scorecardresearch
 

जानिए, वर्ल्ड कप में किस टीम का बैटिंग और बॉलिंग बैलेंस सबसे अच्छा?

आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अभी तक टूर्नामेंट में भारत की टीम सबसे संतुलित टीम के तौर पर उभरी है. भारत के बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नंबर आता है. भारत ने अभी तक बैटिंग में प्रति विकेट के हिसाब से औसतन 52 रन बनाए हैं और बॉलिंग में औसतन प्रति विकेट 27.8 रन खर्च किए है.

Advertisement
X
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
टीम इंडिया (फाइल फोटो)

Advertisement

वर्ल्ड कप में अब तक बड़े स्कोर वाले कई मैच हो चुके हैं. इंग्लैंड दो बार 350+ का स्कोर खड़ा कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिला कर 714 रन बनाए थे.

हालांकि इस बार वर्ल्ड कप में पिचों का झुकाव बैट्समैन की तरफ झुका है, लेकिन फिर भी कई मैच कांटे के हुए. मेजबान देश इंग्लैंड इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी मजबूत बैटिंग की वजह से आगे बढ़ता रहा, लेकिन शुक्रवार को औसत श्रीलंकाई टीम के सामने उसके बैट्समैन लड़खड़ा गए. श्रीलंका के 232 के स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड महज 212 रनों पर ही ढेर हो गया.

इसी तरह सबसे निचले पायदान पर चल रहे अफगानिस्तान ने भी शनिवार को हुए मुकाबले में भारत जैसी टीम को जीतने में नाकों चने चबवा दिए. आखिरी ओवर तक चले तक इस मैच में भारत सिर्फ 11 रनों से ही जीत सका. बैट्समैन का बेशक इस टूर्नामेंट में ऊपर हाथ रहा हो, लेकिन ऐसे भी कई मैच हुए जहां रोमांचक मुकाबलों में बॉलर्स ने अपनी टीमों को जीत दिला दी.

Advertisement

इंडिया टुडे के डेटा इंटेलिजेस यूनिट (DIU) ने वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों के प्रदर्शन को खंगाला. ये जानने के लिए वो बैटिंग और बोलिंग के लिहाज से कितनी संतुलित (बैलेन्स्ड) हैं.  

कौन सी टीम हाई-स्कोर मुकाबले जीत सकती है, कौन लो-स्कोरिंग टोटल का बचाव कर सकती है-

हमने सभी टीमों के प्रदर्शन का दो पैमानों पर विश्लेषण किया. बैटिंग करते वक्त प्रति विकेट औसत रन बनाना और बॉलिंग करते वक्त प्रति विकेट औसत रन खर्च करना. दोनों के बीच जितना अंतर ज्यादा होगा उतना ही उस टीम की बैटिंग और बॉलिंग यूनिट में संतुलन होगा.

mos-image_062519013125.jfif

बैट बनाम बोल बैलेंस

अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अभी तक टूर्नामेंट में भारत की टीम सबसे संतुलित टीम के तौर पर उभरी है. भारत के बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नंबर आता है. भारत ने अभी तक बैटिंग में प्रति विकेट के हिसाब से औसतन 52 रन बनाए हैं और बॉलिंग में औसतन प्रति विकेट 27.8 रन खर्च किए है. इस तरह दोनों पैमानों के बीच 24 रन का अंतर आता है, जो सभी 10 टीमों में सबसे ज्यादा है. भारत का प्रति विकेट औसत रन बनाना भी सभी टीमों में सबसे ज्यादा है.

न्यूजीलैंड का बैटिंग और बॉलिंग प्रति विकेट औसत रन का अंतर 20 बैठता है, न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक प्रति विकेट औसत 44 रन बनाए हैं और बॉलिंग में प्रति विकेट औसत 23.5 रन दिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम की बॉलिंग औसत सभी टीमों में सबसे कम यानी सबसे किफायती है. न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. इंग्लैंड का दोनों पैमानों में अंतर 17.5 और ऑस्ट्रेलिया का 8.5 है.

Advertisement

टूर्नामेंट में सबसे खराब बैटिंग और बोलिंग बैलेंस अफगानिस्तान और श्रीलंका का है. अफगानिस्तान ने जहां औसतन प्रति विकेट 19 रन बनाए हैं वहीं बॉलिंग में प्रति विकेट 43 रन लुटाए हैं. इस तरह दोनों पैमानों में उसका अंतर माइनस 24 बैठता है.

जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो उसने औसतन प्रति विकेट 21 रन बनाए और बॉलिंग में औसतन 30 रन प्रति विकेट खर्च किए.

Advertisement
Advertisement