कप्तान रोहित शर्मा के 33 गेंदों में नाबाद 56 रनों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल के मौजूदा सत्र में दूसरी जीत दर्ज की.
शनिवार को सुरेश रैना के नाबाद 75 रनों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट पर 169 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने दो गेंद बाकी रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 33 गेंद में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए.
IPL-11: मुंबई 7 में 2 मैच जीतकर भी बन सकती है चैंपियन, कर चुकी है ये कमाल
लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरे रोहित आईपीएल में 16वीं बार नॉट आउट लौटे. आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित जब भी नॉट आउट रहे, उनकी टीम कभी नहीं हारी.
टारगेट हासिल करते हुए रोहित के 16 बार नॉट आउट रहने के दौरान 4 बार उनकी टीम डेक्कन चार्जर्स और 12 बार मुंबई इंडियंस मैच जीतने में कामयाब रही.
16वीं बार 'मैन ऑफ द मैच'
मौजूदा आईपीएल के 27वें मैच में रोहित शर्मा अपनी मैच जिताऊ पारी की वजह से 'मैन ऑफ द मैच' रहे. उन्हें आईपीएल में 16वीं बार मैन ऑफ द मैच हासिल हुआ. सबसे ज्यादा यह अवॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं, यह कैरेबियाई धुरंधर 20 बार मैन ऑफ द मैच रहा है. वैसे यूसुफ पठान और एबी डिविलियर्स के नाम भी 16-16 मैन ऑफ द मैच हैं.
दिलचस्प FACT
आईपीएल में मैच जिताऊ नाबाद अर्धशतक की बात करें, तो रोहित शर्मा 13वीं बार नॉट आउट रहे. उन्होंने एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली, उनके नाम भी इतने ही ऐसे अर्धशतक हैं. सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 12-12 बार मैच जिताऊ नाबाद अर्धशतक बनाए हैं.