scorecardresearch
 

धवन ही नहीं... ये 3 खिलाड़ी भी हैं बदकिस्मत, वर्ल्ड कप के साथ एशियन गेम्स से भी बाहर

वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. जबकि सितंबर-अक्टूबर में ही एशियन गेम्स भी खेले जाने हैं. दोनों टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. मगर शिखर धवन के अलावा 3 ऐसे स्टार प्लेयर हैं, जिन्हें दोनों ही टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिली....

Advertisement
X
युजवेंद्र चहल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर.
युजवेंद्र चहल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर.

यह साल भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. अब उसे एशियन गेम्स और अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों ही टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

मगर यहां चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन खिलाड़ियों को कुछ महीनों पहले वर्ल्ड कप के लिए दावेदार माना जा रहा था, उनमें से 4 ऐसे भी स्टार प्लेयर जिन्हें वर्ल्ड कप तो क्या, एशियन गेम्स के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है.

कप्तान के दावेदार धवन दोनों बड़े टूर्नामेंट से बाहर

इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 37 साल के धाकड़ ओपनर शिखर धवन को भी दोनों ही बड़े टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. माना जा रहा था कि धवन को चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती है. मगर चयनकर्ताओं को कुछ ओर ही मंजूर था. उन्होंने धवन को टीम से बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया.

कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्टिंग... वर्ल्ड कप से पहले सामने हैं ये 5 चैलेंज

Advertisement

इसके बाद लग रहा था कि धवन को शायद वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रखा जा सकता है. मगर यहां भी वो बदकिस्मत ही रहे. एशियन गेम्स से बाहर होने पर धवन हैरान हुए थे. उसका खुलासा उन्होंने खुद किया था. धवन ने कहा था, 'जब मेरा नाम एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नहीं था, तो मैं यह देखकर थोड़ा हैरान था. मगर फिर मुझे लगा कि उन्होंने कुछ अलग सोचा होगा. आपको इसे समझना और स्वीकार करना होगा. खुश हूं कि ऋतुराज को कप्तान बनाया गया. इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं. मुझे पूर भरोसा हे कि वे अच्छा करेंगे.'

स्पिनर युजवेंद्र चहल का हाल भी ऐसा ही है

भारतीय टीम के लिए टी20 मैचों में अपनी जगह पक्की कर चुके स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी बदकिस्मत रहे. एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरा पर वनडे सीरीज में चहल को रखा गया था. तब माना जा रहा था कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है. मगर वर्ल्ड कप तो क्या, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया. दूसरी ओर एशियन गेम्स से भी उन्हें बाहर ही रखा गया है.

sanju samson

संजू सैमसन खुद को साबित नहीं कर सके

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लगातार नहीं, मगर बीच-बीच में कई बार भारतीय टीम में मौके मिले हैं, लेकिन उन्होंने कोई ऐसी बड़ी पारी नहीं खेली, जिसे फैन्स सालों याद रख सकें. दूसरी ओर विकेटकीपर ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जमा चुके थे. 

Advertisement

मगर इसी बीच जब केएल राहुल चोटिल होकर बाहर हुए, तो संजू की उम्मीदें जाग गई थीं. मगर राहुल ठीक होकर लौट आए और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 111 रनों की धांसू शतकीय पारी भी खेल डाली. ऐसे में संजू के लिए भी वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद ही नजर आए. उन्हें एशियन गेम्स में भी मौका नहीं मिला.

अचानक टीम से गायब हुए पेसर भुवनेश्वर

स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए एक समय बड़े मैच विनर रहे हैं. उन्होंने 121 वनडे मैचों में 141 विकेट झटके हैं. 2021 के खत्म होने तक भुवी भारतीय टीम के लिए लगभग हर वनडे मैच में खेल रहे थे. जबकि टी20 मैच उन्होंने 2022 के आखिर तक खेले. 

मगर इसी बीच उनकी फॉर्म खराब नजर आई और विकेट लेने में नाकाम से नजर आने लगे. इसी बीच भारतीय टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा अपनी जगह पक्की करने लगे थे. ऐसे में खराब फॉर्म के चलते बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने भुवनेश्वर को नजरअंदाज कर दिया. यही वजह रही कि वो वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स में जगह नहीं बना सके.

Bhuvneshwar kumar T20

भुवनेश्वर ने आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. भुवी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था. इस टेस्ट मैच में उन्होंने 63 रन बनाए थे और 4 बड़े विकेट्स भी झटके थे.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.

Live TV

Advertisement
Advertisement