scorecardresearch
 

India vs Bangladesh Series: कौन हैं अभिमन्यु ईश्वरन, जो बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा की लेंगे जगह!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह टेस्ट सीरीज़ में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है. अभिमन्यु अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके...

Advertisement
X
Abhimanyu Easwaran (Getty)
Abhimanyu Easwaran (Getty)

India vs Bangladesh Series: बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पहले ही गंवा दी है. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच में अंगूठे पर चोट लगवाकर तीसरे मैच से बाहर हो चुके हैं. अब रोहित के टेस्ट सीरीज से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. फिलहाल, रोहित मुंबई लौटने की तैयारी में हैं. रोहित शर्मा की जगह टेस्ट सीरीज़ में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है.

Advertisement

27 साल के अभिमन्यु ईश्वरन इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर ही हैं और भारतीय-ए टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने लगातार टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. यही वजह भी है कि अभिमन्यु को ही रोहित की जगह टेस्ट सीरीज के लिए रिप्लेस किया जा सकता है.

अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके अभिमन्यु

ऐसे में फैन्स अब यह जानने को बेताब हैं कि आखिर ये अभिमन्यु कौन हैं, जो रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं. यहां बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन को अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का यानी डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

अभिमन्यु को पिछले साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबाय में रखा गया था. इस वक्त अभिमन्यु को बंगाल रणजी टीम के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था. 

Advertisement

देहरादून के अभिमन्यू बंगाल के लिए खेलते हैं

इस स्टार खिलाड़ी का पूरा नाम अभिमन्यु रंगननाथनपरमेश्वरन ईश्वरन है. उनका जन्म 6 सितंबर, 1995 में उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था. हालांकि अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलते हैं. अभिमन्यु शानदार बल्लेबाज के साथ लेगब्रेक स्पिनर भी हैं. यानी वह भारतीय टीम को ऑलराउंडर प्रदर्शन कर जीत दिलाने में सक्षम भी है.

भारतीय टीम ने जब 2011 में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था, तब अभिमन्यु महज 15 साल के थे. उनके पिता आरपी ईश्वरन सीए हैं. अभिमन्यु के पिता ने कई साल पहले पुरकुल गांव में अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी की स्थापना की थी. इसी एकेडमी में अभिमन्यु ने भी क्रिकेट सीखा है. इसके बाद वह दिल्ली आए और फिर यहां से बंगाल का रुख किया. वह बंगाल टीम की कमान भी संभाल चुके हैं.

अभिमन्यु का अब तक क्रिकेट करियर

अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 77 मैच खेले, जिसमें 44.41 की औसत से 5419 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने लिस्ट-ए कैटेगरी में 78 मैच खेले, जिसमें 46.24 की औसत से 3376 रन बनाए. अभिमन्यु ने टी20 में भी हाथ आजमाए. उन्होंने कुल 27 टी20 मैच खेले, जिसमें 728 रन बनाए.

अभिमन्यु इस समय बांग्लादेश दौरे पर ही इंडिया-ए के लिए सीरीज खेल रहे हैं. उन्होंने पहले ही मैच में 141 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में अभिमन्यु ने 157 रन जड़ दिए. साथ ही दौरे पर जाने से ठीक पहले उन्होंने बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 122 रनों की पारी खेली थी. यानी अभिमन्यु अब तक लगातार तीन मैचों में शतक लगा चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement