scorecardresearch
 

Who Is Ankit Chatterjee: 10वीं क्लास के बच्चे ने रचा इतिहास... टूट गया सौरव गांगुली का 35 साल पुराना रिकॉर्ड

हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बंगाल की तरफ से अंकित चटर्जी को अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला. अंकित ने मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया.

Advertisement
X
सौरव गांगुली और अंकित चटर्जी
सौरव गांगुली और अंकित चटर्जी

रणजी ट्रॉफी में गुरुवार (23 जनवरी) से कई मुकाबले शुरू हुए, जहां भारतीय दिग्गज खेलते हुए नजर आए हैं. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत रणजी मुकाबले में उतरे हैं. रणजी ट्रॉफी में हरियाणा और बंगाल के बीच भी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला कल्याणी के बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में जारी है.

Advertisement

इस खिलाड़ी ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड

इस मुकाबले में बंगाल की ओर से अंकित चटर्जी को भी अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला है. अंकित ने मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया. अंकित बंगाल की तरफ से सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अंकित ने 15 साल और 361 दिन की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें: रोहित-यशस्वी के बाद शुभमन-पंत भी फ्लॉप, रणजी ट्रॉफी में टीम इंडिया की 'चौकड़ी' का निकला दम

अंकित चटर्जी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का लगभग 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गांगुली ने मार्च 1990 में बंगाल की ओर से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. तब गांगुली दिल्ली के खिलाफ रणजी फाइनल मुकाबले में उतरे थे. उस मुकाबले में गांगुली ने अपने भाई स्नेहाशीष गांगुली की जगह प्लेइंग-11 में जगह बनाई थी. तब गांगुली की उम्र में लगभग 17 साल थी.

Advertisement

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अंकित चटर्जी 10वीं कक्षा के छात्र हैं. अंकित बनगांव हाई स्कूल में पढ़ते हैं, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित है. अंकित स्थानीय स्तर पर श्यामबाजार क्लब का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो उनके स्कूल से लगभग 75 किलोमीटर दूर है.

आपको बता दें कि अलीमुद्दीन (12 साल और 73 दिन) सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में एसके बोस दूसरे नंबर पर हैं.  जिन्होंने 12 साल और 76 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. मोहम्मद रमजान इस सूची में तीसरे नंबर (12 साल और 247 दिन) पर हैं.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में 'सर' जडेजा ने काटा गदर, टीम इंड‍िया के ये 5 सूरमा फुस्स

ऐसा रहा मुकाबले का पहला दिन

मुकाबले में बंगाल के कप्तान अनुस्तुप मजूमदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका ये फैसला सही साबित हुआ. हरियाणा की टीम अपनी पहली पारी में 157 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान अंकित कुमार ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. बंगाल की ओर से सूरज सिंधु जायसवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए.

मुकेश कुमार और मोहम्मद कैफ ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में बंगाल ने पहले दिन (23 जनवरी) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 10 रन बना लिए. अंकित चटर्जी 5 और रोहित कुमार 0 रन पर नॉटआउट हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement