scorecardresearch
 

NZ vs PAK: एक रिकॉर्ड का दाग धोने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन नवाज ने दूसरा रिकॉर्ड बना दिया

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर तूफानी शतक जड़ा. इस मैच से पहले तक हसन नवाज आलोचकों के निशाने पर थे क्योंकि वो लगातार दो टी20I मैचों में डक पर आउट हुए थे.

Advertisement
X
Hasan Nawaz (Photo- AFP/Getty Images)
Hasan Nawaz (Photo- AFP/Getty Images)

पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर हसन नवाज काफी सुर्खियों में हैं. नवाज ने 21 मार्च (शुक्रवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड T20I मैच में महज 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया. ये टी20 इंटरनेशनल में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. 22 साल के नवाज ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर महज 49 गेंदों पर शतक जड़ा था.

Advertisement

पहले बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, अब रचा इतिहास...

इस मैच से पहले तक हसन नवाज आलोचकों के निशाने पर थे. हो भी क्यों ना... क्योंकि वो लगातार दो टी20I मैचों में डक पर आउट हुए थे और उन्होंने इस दौरान पांच गेंदें खेली थीं. नवाज ने 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जहां उन्हें कीवी तेज गेंदबाज जैकब डफी ने शून्य के स्कोर पर आउट किया था. पाकिस्तानी टीम उस मैच में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गई थी और टीम ने वो मुकाबला 9 विकेट से गंवा दिया था.

इसके बाद अपने दूसरे टी20 मैच में हसन नवाज फिर से जैकब डफी की गेंद पर आउट हो गए, इस बार भी बिना कोई रन बनाए. यानी इस यह सीरीज में उनका लगातार दूसरा डक था. ऐसे में नवाज उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए थे, जिन्होंने अपने शुरुआती दो टी20I पारियों में खाता भी नहीं खोला. नवाज से पहले केवल पांच खिलाड़ियों ने ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था. इसमें मैथ्यू सिंक्लेयर, जो डेनली, इमरुल कायेस, काइल जर्विस और अरशद इकबाल का नाम शामिल है.

Advertisement

शुरुआती 2 टी20I इनिंग्स में डक पर आउट होने बल्लेबाज
मैथ्यू सिंक्लेयर (न्यूजीलैंड): vs ऑस्ट्रेलिया 2005, बनाम ऑस्ट्रेलिया 2007
जो डेनली (इंग्लैंड): vs ऑस्ट्रेलिया 2009, vs साउथ अफ्रीका 2009
इमरुल कायेस (बांग्लादेश): vs पाकिस्तान 2010, vs ऑस्ट्रेलिया 2010
काइल जर्विस (जिम्बाब्वे): vs पाकिस्तान 2011, vs न्यूजीलैंड 2011
अरशद इकबाल (पाकिस्तान): vs बांग्लादेश 2021, vs हॉन्ग कॉन्ग 2023
हसन नवाज (पाकिस्तान): vs न्यूजीलैंड 2025, vs न्यूजीलैंड 2025

अब हसन नवाज तीसरे टी20 मैच में ठान कर आए थे कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ओपनिंग करने उतरे नवाज ने बेन सियर्स, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और उन्हें सेट होने का मौका ही नहीं दिया. कहा जाए तो नवाज ने शतकीय पारी खेलकर एक रिकॉर्ड का दाग धोने के लिए दूसरा रिकॉर्ड बना दिया. नवाज ने 45 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और सात छक्के शामिल रहे. नवाज दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही एक पार्टटाइम मीडियम पेसर भी हैं. 

ऑकलैंड टी20I मैच में पाकिस्तानी टीम को जीत के लिए 205 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 16 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. टी20 इंटरनेशनल किसी टीम का ये सबसे तेज 200 प्लस रनचेज रहा. इस जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब भी 1-2 से पीछे है. पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 23 मार्च को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.

Advertisement

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 शतक
44 गेंद- हसन नवाज vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2025
49 गेंद- बाबर आजम vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2021
58 गेंद- अहमद शहजाद vs बांग्लादेश, ढाका, 2014
58 गेंद- बाबर आजम vs न्यूजीलैंड, लाहौर, 2023

ऑकलैंड टी20 में पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन आफरीदी, अब्बास आफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ.

ऑकलैंड टी20 में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जेमिसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स.

Live TV

Advertisement
Advertisement