टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए धर्मशाला टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की ये लगातार तीसरी सीरीज क्लीन स्वीप है. कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद जब ट्रॉफी पकड़ी, तब उन्होंने एक शख्स को उसे पकड़ाया. सोशल मीडिया पर अब क्रिकेट फैन्स सवाल पूछ रहे हैं कि ये शख्स कौन है, जवाब जानिए...
सीरीज खत्म होने के बाद जो प्रेजेंटेशन हुई, तब कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी मिली और वह टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के पास गए. फोटो सेशन होने के बाद जब रोहित शर्मा आगे बढ़े तब उन्होंने जयदेव शाह को ट्रॉफी पकड़ाई और उनके साथ मज़ाक करते नज़र आए.
दरअसल, जयदेव शाह श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया के साथ रहने वाले प्रतिनिधि हैं. हर सीरीज, टूर्नामेंट या मैच में बोर्ड की ओर से एक अधिकारी हमेशा भारतीय टीम के साथ रहता है, जो मैनेजर भी होता है.
— Addicric (@addicric) February 27, 2022
सौराष्ट्र टीम के कप्तान रहे हैं जयदेव
जयदेव शाह खुद भी क्रिकेटर रहे हैं और रणजी में सौराष्ट्र टीम की कमान संभाल चुके हैं. जयदेव शाह ने 120 फर्स्ट क्लास मैच में करीब 30 की औसत से 5354 रन बनाए हैं, इसमें दस शतक भी शामिल हैं. लिस्ट-ए मैच में भी जयदेव शाह के नाम 1000 से ज्यादा रन दर्ज हैं.
जयदेव शाह की एक पहचान और भी है, वह बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह के बेटे हैं. शाह परिवार का सौराष्ट्र क्रिकेट में लंबे वक्त तक वर्चस्व रहा है. निरंजन शाह भी बीसीसीआई के अहम अधिकारियों में से एक रहे हैं और अब उनके बेटे नई भूमिका में नज़र आ रहे हैं.
आपको बता दें कि तीन मैच की टी-20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी. भारत के नाम लगातार 12 टी-20 मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बन गया है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी सीरीज क्लीन स्वीप की है.