Vignesh Puthur, Mumbai Indians IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से पराजित किया. इस मुकाबले के बाद चेन्नई की जीत से ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस के ऐसे गेंदबाज की हो रही है, जिसका नाम इस मुकाबले से बहुत कम लोग जानते थे. इस बॉलर का नाम है विघ्नेश पुथुर, जो मैच में रोहित शर्मा की जगह 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर उतरे और चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) में तबाही मचा दी.
केरल के मल्लपुरम से आईपीएल तक का सफर...
चाइनामैन गेंदबाज विघ्नेश पुथुर के चलते ही इस मुकाबले में रोमांच आया और मैच आखिरी ओवर तक गया. नहीं तो एक समय ऐसा लग रहा था कि सीएसके आसानी से मैच जीत जाएगी. विघ्नेश ने अपने लगातार तीन ओवर्स में ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को आउट करके मुंबई की वापसी कराई. यदि मुंबई ने 10-15 रन और बनाए होते, तो शायद वो मैच भी जीत सकती थी. अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे विघ्नेश ने 4 ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट लिए.
विघ्नेश पुथुर की मुंबई इंडियंस में एंट्री काफी रोचक है. 24 साल के विघ्नेश केरल के मलप्पुरम के रहने वाले हैं और उनके पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं. बड़ी बात यह है कि केरल के लिए सीनियर लेवल पर विघ्नेश ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में उनका ये प्रदर्शन तारीफ के योग्य है. विघ्नेश शुरुआत में मीडिय पेस बॉलिंग करते थे, लेकिन केरल के क्रिकेटर मोहम्मद शेरिफ ने उन्हें स्पिनर बनने का सुझाव दिया.
फिर क्या था... विघ्नेश पुथुर ने स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी. बाएं हाथ की कलाई से गेंद को स्पिन कराना उनके लिए एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. स्थानीय लीग और कॉलेज टूर्नामेंट में लगातार अभ्यास करने से उनकी स्पिन बॉलिंग में और निखार आया. फिर सेंट थॉमस कॉलेज और जॉली रोवर्स क्रिकेट क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद उनका सेलेक्शन केरल टी20 लीग के पहले सीजन के लिए हुआ, जिसमें वो एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा बने.
ट्रायल में दिखाई अपनी प्रतिभा... फिर गए साउथ अफ्रीका
विघ्नेश पुथुर ने केरल टी20 लीग के पहले सीजन में केवल तीन मुकाबले खेले और दो विकेट लिए. हालांकि इसी दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम का ध्यान खींचा. फिर विघ्नेश को MI की ओर से ट्रायल के लिए बुलाया गया. ट्रायल के दौरान विघ्नेश ने अपनी सटीकता और दबाव में भी शांत रहने की क्षमता से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. फिर जब आईपीएल 2025 की नीलामी हुई, तो मुंबई ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा.
मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने विघ्नेश पुथुर की गेंदबाजी में और निखार लाने के लिए उन्हें साउथ अफ्रीका भेजा, जहां वो SA20 लीग की टीम MI केपटाउन में नेटबॉलर के तौर पर जुड़े. वहां उन्होंने राशिद खान जैसे खिलाड़ियों के साथ अपनी स्किल को और बेहतर बनाने का काम किया. टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने के अमूल्य अनुभव ने उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया. फिर विघ्नेश ने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में रिलायंस टीम के लिए तीन मुकाबले भी खेले.
मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे इस युवा गेंदबाज को लेकर कहते हैं, 'हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टैलेंट को पहचान सकते हैं. मुझे लगता है कि एमआई किसी भी चीज से ज्यादा टैलेंट को तवज्जो देती है. जब हमने उसे ट्रायल के लिए बुलाया, तो हमने उसमें क्षमता देखी. यह नहीं देखा कि उसने अतीत में कितना क्रिकेट खेला है. हमारी ओर से केवल ये सोचा गया कि उसमें प्रतिभा है. अब आपने यह आईपीएल में भी देख लिया.'
कहा जाए तो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपने पहले मैच में विघ्नेश पुथुर ने उस भरोसे को ब्याज सहित चुकाया है. यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी मैच के बाद इस युवा स्पिनर की प्रशंसा की. डेब्यू मैच में ही विघ्नेश ने दिखा दिया है कि वो 'लंबी रेस के घोड़े' साबित होने वाले हैं.