भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को खेला गया तीसरा टी-20 मैच टाई पर खत्म हुआ. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने इसी के साथ 3 टी-20 मैच की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. नेपियर में खेला गया तीसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा, पहले मैच देरी से शुरू हुआ और बाद में इसे बीच में ही रोकना पड़ा. लेकिन जब मैच को टाई घोषित किया गया, तब फैन्स के मन में एक कन्फ्यूजन भी पैदा हुआ.
अभी तक अक्सर ऐसा देखा जाता है कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट या आईसीसी टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबलों में ही डकवर्थ लुईस नियम का प्रयोग किया जाता है, अन्य मुकाबलों में मैच को रद्द घोषित किया जाता है. लेकिन नेपियर में हुए तीसरे टी-20 मैच में ऐसा नहीं हुआ. इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए आईसीसी के नए नियमों को समझना जरूरी है...
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच में क्या हुआ?
नेपियर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 160 का स्कोर बनाया. डेवॉन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड इस स्कोर तक पहुंची, एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि वह 200 पार भी जा सकती है. लेकिन टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को रोक लिया.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी जब आई, तब उसकी शुरुआत की खराब रही. ईशान किशन, ऋषभ पंत सस्ते में पवेलियन लौटे और श्रेयस अय्यर पहली बॉल पर ही आउट हुए थे. नई रनमशीन बन चुके सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए और ऐसे में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 60 रन हो गया था.
कप्तान हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा ने स्कोर को 75 तक पहुंचाया, तभी मैच में बारिश आ गई. कुछ मिनट के इंतजार के बाद मैच को टाई घोषित कर दिया गया. यहां डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ और भारत का स्कोर तय टारगेट के बराबर ही था. ऐसे में मैच टाई हुआ और टीम इंडिया सीरीज 1-0 से जीत गई.
क्लिक करें: टीशर्ट की वजह से पत्रकार गिरफ्तार, लाइव मैच में महिला रिपोर्टर का पर्स चोरी
आखिर टाई क्यों हुआ मैच?
इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम तब लागू किया गया, जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही थी. नियम के मुताबिक, दूसरी पारी जब चल रही होती है उस वक्त तय लक्ष्य को बचे ओवर्स, विकेट के आधार पर नए तरीके से तय किया जाता है. डकवर्थ लुईस जब लागू होता है तब दो तरह के स्कोर तय किए जाते हैं, पहला बराबरी का स्कोर और दूसरा टारगेट स्कोर.
बराबरी का स्कोर दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही तय होता है, जबकि टारगेट स्कोर बारिश की वजह से अगर मैच रुकता है, उसके बाद तय किया जाता है. बराबरी के स्कोर में नियमित ओवर और विकेट के बाद एक तय स्कोर तक पहुंचना जरूरी होता है, जो टीम इंडिया के साथ इस मैच में हुआ है. टी-20 इंटरनेशनल में मैच टाई होने पर सुपर-ओवर का प्रावधान भी है, लेकिन भारत-न्यूजीलैंड के मैच में सुपर-ओवर होना संभव नहीं था क्योंकि यहां बारिश थी और मैदान भी गीला था.
DLS की वजह से कब-कब टाई हुए टी-20 मैच
नीदरलैंड्स बनाम मलेशिया, 2021
माल्ता बनाम गिब्राल्टर, 2021
न्यूजीलैंड बनाम भारत, 2022