scorecardresearch
 

BCCI Sacks Chetan Sharma: खराब परफॉर्मेंस, वर्ल्ड कप में बेड़ा गर्क... इन वजहों से BCCI ने सेलेक्टर्स को किया बर्खास्त

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन करने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया. देखा जाए तो बीसीसीआई के इस फैसले के पीछे कई वजहें रहीं. बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है.

Advertisement
X
चेतन शर्मा
चेतन शर्मा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस शर्मनाक हार के चलते 'मेन इन ब्लू' का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. अब हार के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण (BCCI) ने  सख्त कदम उठाते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली हुए पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया है. बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर है.

Advertisement

इन वजहों से बीसीसीआई ने लिया ये फैसला

चेतन शर्मा समेत बाकी चयनकर्ताओं को हटाने के पीछे की वजहें सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ताओं को हटाने की बड़ी वजह टीम चयन में अनियमितता है. उदाहरण के लिए एशिया कप के लिए रवि बिश्नोई को मौका दिया गया था. लेकिन बाद में टी20 वर्ल्ड कप टीम से उनकी छुट्टी कर दी गई. इसके साथ ही शिखर धवन जैसे प्लेयर को सेकेंड ऑप्शन मानना, एशिया कप और वर्ल्ड कप सरीखे बड़े टूर्नामेंट्स में निराशाजनक प्रदर्शन, सीरीज दर सीरीज कप्तानी में बदलाव भी बड़ी वजहें रहीं.

क्लिक करें- वर्ल्ड कप में हार के बाद हाहाकार, BCCI ने चेतन शर्मा समेत पूरी सेलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त

BCCI के एक सूत्र ने कहा, 'इस बर्खास्तगी के पीछे बहुत सारे कारण हैं, टीम चयन की अनियमितता उनमें से एक है. वे किसी बड़े आयोजन के लिए उचित टीम का चयन करने में विफल रहे, चाहे वह एशिया कप हो, विश्व कप हो या कोई बड़ी सीरीज हो. शिखर धवन को इस टीम के लिए हमेशा एक सेकेंड ऑप्शन के रूप में उपयोग किया जाता है. मिठाई की तरह कप्तानी का वितरण भी एक बड़ा कारण रहा. कार्यकाल के दौरान केएल राहुल को लेकर भी चयनकर्ताओं के पास कोई स्पष्ट तस्वीर (exact picture) उपलब्ध नहीं थी.'

Advertisement

सूत्र ने आगे बताया, टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गई थी, जो चयनकर्ताओं को हटाने के पीछे का एक अतिरिक्त कारण है क्योंकि उनके कार्यकाल में टीम को विश्व कप में दो मौकों पर दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में बोर्ड इसे आगे बर्दाश्त नहीं करना चाहता इसलिए यह निर्णय लिया गया है. अब से नई समिति प्रभार लेगी.'

कुल चार सेलेक्टर्स हुए बर्खास्त

बर्खास्त किए गए चयनकर्ताओं में चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र) के अलावा हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का नाम शामिल है. इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गई थी. एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था.

कौन हैं चेतन शर्मा?

चेतन शर्मा ने भारत के लिए 23 टेस्ट और 65 वनडे मैचों में भाग लिया था. इस दौरान चेतन शर्मा ने टेस्ट में 61, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए. साल 1987 के वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा ने नागपुर के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार हैट्रिक ली थी. यह क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली हैट्रिक थी.
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement