scorecardresearch
 

बीसीसीआई पैनल: SC ने पूछा-70 से अधिक उम्र वालों के नाम क्यों सौॆपे

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पैनल के लिए सौंपे गए नाम पर सवाल खड़े किए हैं. कोर्ट ने सीधा सवाल किया है, आखिर बीसीसीआई पैनल में 70 से अधिक उम्र वालों के नाम क्यों दिए गए.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

 बीसीसीआई पैनल के लिए सौंपे गए नाम पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल खड़े किए हैं. कोर्ट ने सीधा सवाल किया है, आखिर बीसीसीआई पैनल में 70 से अधिक उम्र वालों के नाम क्यों दिए गए. बीसीसीआई मैनेजमेंट किनके हाथ में होगा, इस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त दो वकीलों ने बंद लिफाफे में 9 प्रशासकों के नाम सौंपे. सर्वोच्च न्यायालय ने एमिकस क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम और अनिल दीवान से पूछा कि आखिर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मद्देनजर 70 साल से अधिक उम्र वालों के नाम इसमें क्यों रखे गए.

बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल ने लिस्ट पर आपत्ति जताई
बीसीसीआई के वकील कपिल सिब्बल ने पैनल के लिए सौंपी गई लिस्ट पर आपत्ति जताई है. जब तक नए सिरे से चुनाव नहीं हो जाता, बीसीसीआई को कौन चलाएगा, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इसके तहत प्रशासकों की नई टीम की घोषणा की जाएगी.

Advertisement

शीर्ष अदालत ने नाम सार्वजनिक करने से मना किया
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पैनल के लिए सौंपे जाने वाले नाम को सार्वजनिक करने से गोपाल सुब्रमण्यम को मना किया था. इसके बाद बंद लिफाफे में सारे नाम सौंपे गए.

बेदी और इंजीनियर की जैसे उम्रदराज क्रिकेटरों को झटका
एेसी संभावनाएं जताई जा रही थी कि भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी और फारूख इंजीनियर सुप्रीम कोर्ट के  छह सदस्यीय पैनल के हिस्सा हो सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को कैसे लागू किया जा सकता है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में क्रिकेट चलाने वाले प्रशासक की उम्र 70 वर्ष से ज्यादा नहीं होगी. इससे पहले 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई प्रेसिडेंट और अजय शिर्के को सेक्रेटरी के पद से हटा दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि बीसीसीआई में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू नहीं करने के लिए ये दोनों जिम्मेदार हैं.

Advertisement
Advertisement