
कोई पल कब एक ऐतिहासिक घटना में बदल जाता है इसकी अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता. शायद जो उस पल का साक्षी होता है, बस वही उसे महसूस कर सकता है कि आखिर उसके सामने या उसकी मौजूदगी में क्या घट रहा है. क्रिकेट के इतिहास में 23 अक्टूबर, 2022 की तारीख हमेशा याद रहेगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न के मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को जिस तरीके से मात दी, वो एक कमाल का मैच रहा.
विराट कोहली की हैरान कर देने वाली पारी हर क्रिकेट फैन बार-बार देखना चाहेगा. यहां मैच में विवाद हुआ, एक लाख लोगों की भीड़ स्टेडियम में थी. इसके अलावा भी ऐसे कई पल रहे जिसने लोगों को हैरान किया. लेकिन आखिर इस मैच में ऐसा क्या हुआ जो यह इतना ऐतिहासिक हो गया और बड़े-बड़े खिलाड़ियों के लिए एक भावुक पल बन गया.
इस मैच के अहम और भावुक पलों को समझने की कोशिश करते हैं...
1. मेलबर्न का मैदान और भारत-पाकिस्तान:
भारत-पाकिस्तान का मैच अपने आप में एक इवेंट होता है, लेकिन मेलबर्न के मैदान पर इस मुकाबले का होना अपने आप में खास है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के सबसे बड़े मैदान में से एक है, इसका अपना एक लंबा इतिहास है. यही वजह है कि एक लाख लोगों के सामने जब वर्ल्ड कप के अपने-अपने पहले ही मुकाबले में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आए तो यह पल खास हो गया.
2. रिटर्न ऑफ द किंग:
विराट कोहली ने खराब फॉर्म के बाद वापसी एशिया कप में ही कर ली थी, उनके बल्ले से रन आने लगे थे. लेकिन विराट कोहली की जो पहचान है वह लौटनी बाकी थी. मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ यही हुआ, एक लगभग हारे हुए मैच में विराट कोहली ने अपने कमाल के दम पर हिन्दुस्तान को जीत दिला दी. और पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली. विराट यहां लीडर नज़र आए, जिन्होंने पूरी टीम को अपने कंधे पर बैठाया और जीत दिलाई.
क्लिक करें: 'मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख…', विराट कोहली ने बता दिया क्रिकेट वर्ल्ड में सिर्फ एक ही किंग है!
3. पिछली हार का बदला:
भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने होती हैं, तब यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं रह जाता है. दोनों देशों की भावनाएं इसमें जुड़ जाती हैं, यही वजह है कि यहां पर हार या जीत, किसी वर्ल्ड कप से बड़ी हो जाती है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को पिछले साल के वर्ल्ड कप में हार मिली थी, वो भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि 10 विकेट से हार मिली थी. उस हार को कोई भी भारतीय फैन नहीं भूल पाया, ऐसे में तभी से 23 अक्टूबर के इस मैच का इंतज़ार हो रहा था. ताकि बदला पूरा किया जाए और जिस अंदाज़ में यह जीत मिली वह बिल्कुल करारा तमाचा जड़ देने जैसी थी.
4. दिग्गजों की वापसी:
यह मैच सिर्फ विराट कोहली की वापसी के लिए ही याद नहीं किया जाएगा, बल्कि हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह के लिए भी याद किया जाएगा. एशिया कप में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ ही एक कैच टपकाई थी, इसके बाद भारत हारा था. अर्शदीप सिंह को काफी ट्रोल किया गया, यहां तक कि उन्हें गद्दार तक कह दिया गया. यहां अर्शदीप ने बदला पूरा किया, पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को अकेले ही चलता कर दिया.
हार्दिक पंड्या भी पिछले वर्ल्ड कप का दर्द नहीं भूले होंगे, जब उन्हें भारत की जल्दी एग्जिट की सबसे बड़ी वजह बताया गया. हार्दिक इसके बाद क्रिकेट से दूर रहे, आईपीएल में वापसी की और अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को ट्रॉफी भी दिलवा दी. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में वापसी के बाद बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वर्ल्ड कप का हिसाब उन्होंने वर्ल्ड कप में आकर ही बराबर किया.
क्लिक करें: 'सबका नंबर आएगा', ये 3 सीख दे गया भारत-पाकिस्तान का महारोमांचक मुकाबला!
5. रोते-बिलखते दिग्गज...
मेलबर्न में जब मैच शुरू हुआ और एक लाख की भीड़ के सामने क्रिकेटर्स मैदान में आए, तभी मालूम पड़ गया था ये आसान नहीं होने वाला है. जब भारत का राष्ट्रगान बजा, तब कप्तान रोहित शर्मा इमोशनल हो गए और खुद के आंसू रोकते हुए नज़र आए. रोहित शर्मा पहली बार भारत की किसी वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे थे. ऐसे में उनके लिए यह काफी भावुक पल था.
विराट कोहली ने पिछले तीन साल में जितना कुछ झेला है, उसके बाद एक ऐसा मैच जिता देना जिसमें हार तय ही हो गई थी. वही विराट कोहली की असली पहचान है और जब भारत मैच जीता तो विराट कोहली की आंख से भी आंसू आ गए. हर्षा भोगले ने भी कहा उन्होंने 15 साल में काफी कुछ देखा, लेकिन विराट कोहली की आंखों से आंसू नहीं देखे.
इन दोनों के अलावा हार्दिक पंड्या भी रोए और वो तो ऐसा रोए कि पूरी दुनिया को रुला दिया. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने एक इंटरव्यू में अपने पिता को याद किया और उनके संघर्ष की बात की. हार्दिक पंड्या यहां भावुक हुए और फूट-फूट कर रोए कि आज मेरे पिता जिंदा होते तो ये सब देखकर बहुत खुश होते.
6. 31 पर 4 से मिली जीत आसान नहीं
यह मैच इसलिए भी कमाल का रहा क्योंकि टीम इंडिया ने जिस स्थिति से आकर मैच में वापसी की और फिर जीत हासिल की वह कमाल था. सिर्फ 31 के स्कोर पर चार विकेट खो देना, जिसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल शामिल थे. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को उबारना शुरू किया. यहां भारत का स्कोर 10 ओवर में 45 पर चार विकेट था और इसके बाद टीम इंडिया ने आखिरी बॉल पर जीत दर्ज की, ऐसे में जिस फाइट बैक से भारत ने जीत दर्ज की वह भी कमाल रहा.