Sarfaraz Khan not playing today Vs England: जैसे ही रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम (वाइजैग) टेस्ट (#INDvsENGTest) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, उसमें से सरफराज खान का नाम शामिल नहीं है.
इसके बाद तो सरफराज खान (#SarfarazKhan) का नाम X पर ट्रेंड करने लगा. इंटरनेट यूजर्स भड़क उठे कि आखिर उनको टीम इंडिया में सेलेक्ट क्यों नहीं किया गया? सरफराज टीम इंडिया में फिट क्यों नहीं बैठ रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच वाइजैग में जारी है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
लेकिन सरफराज खान का टीम इंडिया में ना होना तमाम इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आया. सरफराज के टीम इंडिया में ना होने पर कुछ ही देर में मीम्स और वायरल पोस्ट की बाढ़ आ गई. सरफराज खान का नाम ट्रेंड करने लगा.
एक यूजर ने लिखा-सरफराज प्लेइंग 11 के लिए फिट क्यों नहीं हैं. क्या कोई इसके पीछे का कारण बता सकता है. कुल मिलाकर यूजर्स बुरी तरह गुस्से में दिखे.
Why Sarfaraz is not fit for playing 11.?
— Vns Hiker (@VnsHiker_) February 2, 2024
Can anybody tell the reason behind it..!💔#INDvsENG #SarfarazKhan #INDvsENG pic.twitter.com/r9Euk2EQOo
वहीं, एक यूजर्स ने तो एक फनी मीम शेयर किया, जिसमें उसने यह दिखाने की कोशिश की सरफराज के टीम इंडिया में सेलेक्ट होने से वो काफी निराश है.
My reaction after seen Sarfaraz Khan didn't get chance 2nd Test Cricket Match 🥹.#INDvsENGTest #INDvsENG #SarfarazKhan pic.twitter.com/lIIEvIPuxu
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) February 2, 2024
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- आखिर BCCI किस तरह की पॉलिटिक्स कर रही है. सरफराज टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में क्यों नहीं हैं.
#SarfarazKhan is not included in the Playing XI 😔
— Otis Milburn (@vijeshpspk) February 2, 2024
What type of Politics is this @BCCI ..!!!?
We miss u Champ pic.twitter.com/ar09NzeaA9
सरफराज खान अब कब करेंगे डेब्यू?
केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के इंजर्ड होने के बाद टीम में टीम इंडिया में सौरभ कुमार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई थी. रजत पाटीदार पहले ही टेस्ट से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल थे. पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि सरफराज खान का भी रजत पाटीदार के साथ डेब्यू हो सकता है, लेकिन उनका इंतजार फिलहाल बढ़ गया है. सरफराज का घरेलू क्रिकेट में धाकड़ रिकॉर्ड रहा है.
उन्होंने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 66 पारियों में 3912 रन 69.85 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 34.94 के एवरेज से 629 रन बनाए हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैचों में 1188 रन 22.41 के एवरेज से जड़े हैं.
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.