scorecardresearch
 

Sarfaraz Khan News: टीम इंडिया की प्लेइंग XI से सरफराज खान बाहर... फैन्स का BCCI पर फूटा गुस्सा, मीम्स हुए VIRAL

Sarfaraz Khan not playing today: सरफराज खान को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं म‍िला तो इस पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स भड़क उठे. इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई. तमाम फैन्स ने कहा कि आख‍िर सरफराज खान टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 में क्यों फ‍िट नहीं हो रहे हैं.

Advertisement
X
Sarfaraz Khan with Rohit Sharma
Sarfaraz Khan with Rohit Sharma

Sarfaraz Khan not playing today Vs England: जैसे ही रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम (वाइजैग) टेस्ट (#INDvsENGTest) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, उसमें से सरफराज खान का नाम शामिल नहीं है.

Advertisement

इसके बाद तो सरफराज खान (#SarfarazKhan) का नाम X पर ट्रेंड करने लगा. इंटरनेट यूजर्स भड़क उठे कि आख‍िर उनको टीम इंडिया में सेलेक्ट क्यों नहीं किया गया? सरफराज टीम इंडिया में फिट क्यों नहीं बैठ रहे हैं. 

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच वाइजैग में जारी है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

लेकिन सरफराज खान का टीम इंडिया में ना होना तमाम इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आया. सरफराज के टीम इंडिया में ना होने पर कुछ ही देर में मीम्स और वायरल पोस्ट की बाढ़ आ गई. सरफराज खान का नाम ट्रेंड करने लगा. 

एक यूजर ने लिखा-सरफराज प्लेइंग 11 के लिए फिट क्यों नहीं हैं. क्या कोई इसके पीछे का कारण बता सकता है. कुल म‍िलाकर यूजर्स बुरी तरह गुस्से में दिखे. 

Advertisement

वहीं, एक यूजर्स ने तो एक फनी मीम शेयर किया, ज‍िसमें उसने यह दिखाने की कोश‍िश की सरफराज के टीम इंडिया में सेलेक्ट होने से वो काफी न‍िराश है. 

एक यूजर ने ट्व‍िटर पर ल‍िखा- आख‍िर BCCI किस तरह की पॉल‍िट‍िक्स कर रही है. सरफराज टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में क्यों नहीं हैं. 

सरफराज खान अब कब करेंगे डेब्यू?

केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के इंजर्ड होने के बाद टीम में टीम इंडिया में सौरभ कुमार, सरफराज खान, वॉश‍िंगटन सुंदर की एंट्री हुई थी.  रजत पाटीदार पहले ही टेस्ट से विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल  थे. पहले यह संभावना जताई जा रही थी कि सरफराज खान का भी रजत पाटीदार के साथ डेब्यू हो सकता है, लेकिन उनका इंतजार फिलहाल बढ़ गया है. सरफराज का घरेलू क्रिकेट में धाकड़ रिकॉर्ड रहा है. 

उन्होंने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों की 66 पार‍ियों में 3912 रन 69.85 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 37 लिस्ट ए मैचों में 34.94 के एवरेज से 629 रन बनाए हैं. सरफराज ने 96 टी20 मैचों में 1188 रन 22.41 के एवरेज से जड़े हैं. 

Advertisement

व‍िशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह.

व‍िशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement