टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है. इस दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने है. टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान किया जा चुका है. टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार जगह मिली है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसाने वाले सरफराज खान को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया.
सरफराज को टीम में जगह नहीं मिलने के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने रणजी ट्रॉफी को बंद कर देने तक की बात कह डाली. 25 साल के सरफराज खान ने अबतक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले. सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 80 (79.65) का है. फर्स्ट क्लास औसत के मामले में सरफराज खान ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड डॉन ब्रैडमैन को टक्कर दे रहे हैं.
बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच (मिनिमम 50 पारी):
डॉन ब्रैडमैन- 234 मैच 28067 रन, 95.14 औसत
सरफराज खान- 37 मैच 3505 रन, 79.65 औसत
विजय मर्चेंट- 150 मैच 13470 रन, 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 103 मैच 9921 रन, 69.56 औसत
कमाल की बात ये है कि पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन को मिलाकर सरफराज का एवरेज 100 से ऊपर का रहा है. ऐसे में सरफराज को टेस्ट टीम में नहीं चुना जाना आश्चर्यजनक है. अगर ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे और टी-20 परफॉर्मेंस के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, तो सरफराज खान को भी उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर मौका मिल सकता था. वैसे भी ऋतुराज का फर्स्ट क्लास एवरेज लगभग 42 का है.
पिछले तीन रणजी सीजन में सरफराज खान:
2019-20: 6 मैच, 928 रन, 154.66 एवरेज, 3 शतक और दो फिफ्टी
2021-22: 6 मैच, 982 रन, 122.75 एवरेज, 4 शतक और दो फिफ्टी
2022-23: 6 मैच, 556 रन, 92.66 एवरेज, 3 शतक और एक फिफ्टी
साल 2009 में सरफराज खान पहली बार सुर्खियों में आए थे, तब सरफराज खान ने हैरिस शील्ड ट्रॉफी में 439 रनों की पारी खेली थी. इसी पारी ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था और हर किसी की नजरें मुंबई के इस युवा बल्लेबाज पर टिकी थीं. फिर सरफराज खान पर उम्र की हेराफेरी का भी आरोप लगा, लेकिन उन्होंने इस दौर को भी पीछे छोड़कर लगातार परफॉर्मेंस करने के दम पर मुंबई की अंडर-19 टीम तक पहुंचे और बाद में भारत की अंडर-19 टीम में सेलेक्शन हुआ. तब से ही सरफराज खान के रन बनाने का सिलसिला जारी रहा है.
क्या मोटापे और आचरण की वजह से नहीं हो रहा चयन?
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की मानें तो सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण उनका आचरण एवं उनकी फिटनेस है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'क्या चयनकर्ता नासमझ है जो लगातार दो सत्र में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे? टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है. सरफराज को इस मामले में काफी मेहनत करनी होगी और अपना वजन कम करके अधिक फिटनेस के साथ वापसी करनी होगी.'
बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है. उन्होंने कहा, 'मैदान के अंदर और बाहर उसका आचरण शीर्ष स्तर का नहीं रहा है. उसकी कुछ बातें और कुछ भाव भंगिमा अनुशासन की दृष्टिकोण से अच्छी नहीं रही है. उम्मीद है कि सरफराज और उनके पिता तथा कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे.'
अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल के खराब प्रदर्शन और शॉट गेंद के सामने उनकी कमजोरी के कारण ने क्या ऐसा फैसला लेने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा, 'यह मीडिया द्वारा बनाई गई धारणा है. जब मयंक अग्रवाल भारतीय टेस्ट टीम में आए, तो उन्होंने एक सत्र में प्रथम श्रेणी में लगभग 1000 रन बनाए थे. क्या एमएसके प्रसाद की समिति ने उनके आईपीएल रिकॉर्ड को देखा? हनुमा विहारी के साथ भी ऐसा ही स्थिति थी.
सरफराज खान का रिकॉर्ड
37 फर्स्ट क्लास मैच, 79.65 औसत, 3505 रन, 13 शतक, 9 अर्धशतक
26 लिस्ट-ए मैच, 39.08 औसत, 469 रन, 2 शतक
50 आईपीएल मैच, 585 रन, 22.50 औसत, 1 अर्धशतक
विंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल:
पहला टेस्ट- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा