Tilak Varma in Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान सोमवार (21 अगस्त) को कर दिया गया है, जिसके लिए सेलेक्टर ने 17 खिलाड़ियों को चुना है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी बैकअप के रूप में रखा गया है. इन 17 खिलाड़ियों में एक नाम ऐसा है जो सबको आश्चर्यचकित कर रहा है.
ये नाम बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक डेब्यू भी नहीं किया है. आइए जानते हैं ऐसे 5 कारण जिनकी वजह से 20 साल के तिलक को एशिया कप के लिए चुना गया...
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए तिलक ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 5 मैचों की उस टी20 सीरीज में तिलक ने शानदार प्रदर्शन कर सभी क्रिकेट एक्सपर्ट का ध्यान अपनी तरफ खींचा. टी20 सीरीज में तिलक ने 57.66 के एवरेज से सबसे ज्यादा 173 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. वह टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे. पांचवें टी20 मैच में तो तिलक ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
IPL में दिखाया था जलवा
2022 में मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को अपने स्क्वॉड में जोड़ा था. सीजन के दूसरे ही मैच में तिलक ने अपनी काबिलियत दिखा दी और राजस्थान के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद से तिलक ने मुंबई इंडियंस को कभी निराश नहीं किया. तिलक ने 2022 सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.09 के एवरेज से 397 रन स्कोर किए. वहीं, 2023 सीजन में उन्होंने 11 मैच खेलकर 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए.
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
डोमेस्टिक क्रिकेट में तिलक वर्मा ने हैदराबाद के लिए शानदार खेल दिखाया है. लिस्ट-ए क्रिकेट में तिलक ने 25 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.18 के एवरेज और 101.64 के स्ट्राइक रेट से 1236 रन बनाए हैं. तिलक के नाम पर लिस्ट-ए क्रिकेट में 5 अर्धशतक और इतने ही शतक दर्ज हैं. इन 25 मैचों में तिलक को 11 पारियों में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 8 विकेट चटकाए.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
मिडिल ऑर्डर की समस्या का होगा समाधान!
भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ये दिक्कत ज्यादा उभर के सामने आई. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों को आजमाया भी गया, लेकिन कोई भी अपनी जगह को पुख्ता करने में कामयाब नहीं हुआ.
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाजों ने जल्द विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में तिलक ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया.
साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो उन्हें काफी खास बनाता है. कई दिग्गजों का ये मानना है कि वनडे क्रिकेट के लिए मिडिल ओवर्स में दाएं-बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा. तिलक को लेकर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि वर्ल्ड कप में ये बल्लेबाज एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.