scorecardresearch
 

Yashasvi Jaiswal: मुंबई की टीम छोड़कर गोवा क्यों गए यशस्वी जायसवाल, सामने आ गई असली वजह

Yashasvi Jaiswal: कुछ ही दिन पहले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है. इसे भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा चौंकाने वाला रुख माना जा सकता है.

Advertisement
X
Yashasvi Jaiswal (File, Getty)
Yashasvi Jaiswal (File, Getty)

Jaiswal was offered leadership role by Goa: भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा चौंकाने वाला रुख सामने आया है. कुछ ही दिन पहले भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है. जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलना चाहते हैं और एमसीए ने उनका अनुरोध मान लिया. गोवा को हाल ही में प्लेट ग्रुप से रणजी ट्रॉफी के एलीट डिवीजन में प्रमोट किया गया है. 23 साल का यह बल्लेबाज अब 2025-26 सीजन से गोवा का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है.

ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जब मुंबई के खिलाड़ी अवसरों की कमी के कारण अन्य टीमों में चले गए हैं. जायसवाल एक ऐसी प्रतिभा हैं, जिनके बारे में कई लोगों का मानना ​​था कि वह एक दिन घरेलू क्रिकेट में मुंबई जैसी बड़ी टीम का नेतृत्वकर्ता बन सकते हैं. जायसवाल ने अपने इस कदम पर कहा कि गोवा ने कप्तानी की पेशकश की है.

जायसवाल ने कहा, 'गोवा ने मुझे नया अवसर दिया है और उसने मुझे कप्तानी की भूमिका प्रदान की है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जब भी मैं राष्ट्रीय टीम में नहीं रहूंगा, गोवा के लिए खेलूंगा और उसे टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा.'

उन्होंने कहा,'यह एक ऐसी पेशकश थी, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया. यह मेरे लिए बहुत कठिन निर्णय था. मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं और मैं जीवन भर एमसीए का ऋणी रहूंगा.'

Advertisement

लेकिन क्या सिर्फ कप्तानी मिलने के कारण जायसवाल गोवा चले गए..? हाल ही में एलीट डिवीजन में पदोन्नत की गई यह टीम नाकआउट चरण में काफी आगे जाएगी, इसकी संभावना बहुत कम है. अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण जायसवाल केवल रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट चरण में ही खेलने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं... तो फिर ऐसी क्या वजह रही कि जायसवाल को यह कदम उठाना पड़ा. 

जायसवाल ने मुंबई से गोवा का रुख क्यों किया?

इंडिया टुडे को पता चला है कि यह मसला पिछले दो साल से चल रहा था. जायसवाल मुंबई की टीम की रणनीति, खिलाड़ियों के चयन और बदलाव से खुश नहीं थे.

मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जायसवाल और अजिंक्य रहाणे के बीच संबंध अच्छे नहीं रह गए थे. दोनों के बीच तनातनी की शुरुआत 2022 में हुई, जब दलीप ट्रॉफी के फाइनल के दौरान वेस्ट जोन के कप्तान रहाणे ने अनुशासनात्मक कारणों से जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया. जायसवाल साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा को स्लेजिंग कर रहे थे. रहाणे को लगा कि जायसवाल अपनी सीमा लांघ रहे हैं.

दूसरा कारण यह हो सकता है कि दो सीजन पहले जब जायसवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे थे, तब उनके शॉट चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. आलोचना भले ही सही या गलत रही हो, लेकिन जायसवाल को लगता है कि टीम प्रबंधन ने उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया.

Advertisement

जायसवाल को बड़ा झटका पिछले रणजी सीजन के दौरान बीकेसी (Bandra Kurla Complex) में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के उस चर्चित मुकाबले में लगा... जब उनके (जायसवाल) और रोहित शर्मा के रहते मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में खराब प्रदर्शन के बाद जायसवाल टीम प्रबंधन के निशाने पर आ गए थे. 

इसी के बाद कोच ओंकार साल्वी और रहाणे ने जायसवाल की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद यह युवा ओपनर भड़क उठा. मामले से जुड़े लोगों ने इंडिया टुडे को बताया कि जायसवाल ने गुस्से में कप्तान रहाणे के किटबैग पर लात मारी थी. जायसवाल को लगा कि मुंबई की हार के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इसके बाद यशस्वी ने मुंबई छोड़ने का मन बना लिया.

यशस्वी जायसवाल का करियर

यशस्वी जायसवाल ने अब तक 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. उन्होंने 60.85 की औसत से 3712 रन बनाए हैं. उस दौरान उन्होंने 13 शतक जमाए. उनका उच्चतम स्कोर 265  है.

यशस्वी ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं. सबसे लंबे फॉर्मेट में उन्होंने 52.88 के एवरेज से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं, उनका उच्चतम स्कोर 214* है. 

उन्होंने एक ही वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेला है.  23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement