India vs West Indies Series: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां शिखर धवन की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच टी20 मैचों की सीरीज भी होगी. दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा.
इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे-टी20 मैचों की सीरीज में हराकर आई टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच आज (22 जुलाई) ही खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह टक्कर पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में होगी. फैन्स को भी इस मैच और सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सबकुछ...
The #WIvIND ODI series begins tomorrow! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) July 21, 2022
Drop a message in the comments below & cheer for #TeamIndia. 👏 👏 pic.twitter.com/fYudJX0De8
विंडीज दौरा: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज
पहला वनडे- 22 जुलाई
दूसरा वनडे- 24 जुलाई
तीसरा वनडे- 27 जुलाई
पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त