टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं. बांग्लादेश वनडे सीरीज गंवाने के बाद वो जिंबाब्वे दौरे पर नहीं गए. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी को 12 अगस्त से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जाना है.
क्रिकेट से दूर धोनी इन दिनों अपनी बोकारो में अपनी क्रिकेट अकैडमी को लेकर व्यस्त हैं इसके अलावा एक और काम के जरिए उन्होंने अपने समय का सदुपयोग किया.
धोनी ने इस ब्रेक के दौरान अपनी बाइक्स और कार की सफाई की. उन्होंने अपनी सारी बाइक्स को चमचमा कर साफ किया. इसका खुलासा उनकी पत्नी साक्षी ने किया.
साक्षी ने ट्वीट किया-
Some serious deep-cleaning of his toys ... Personally done by " the man " himself !!! pic.twitter.com/k7ypGCAjzF
— Sakshi Singh Dhoni (@SaakshiSRawat) July 17, 2015