वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का कहना है कि जिस दिन महान कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल रिटायर होंगे, वह क्रिकेट के लिए काफी दुखद दिन होगा. गुरुवार को गेल ने अपना आखिरी विश्व कप मुकाबला खेला.
वेस्टइंडीज टीम ने अफगानिस्तान पर 23 रनों की जीत के साथ विश्व कप अभियान का जीत के साथ समापन किया. इस मैच में गेल (7) बल्ले से असफल रहे. होप ने मैच के बाद कहा, 'मेरी समझ से पूरी दुनिया उन्हें (गेल) मिस करेगी. वह क्रिकेट के लिए दुखद दिन होगा.'
So much ❤️ for Chris Gayle!#CWC19 pic.twitter.com/DXSWKgpiK0
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 4, 2019
गेल ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत के साथ होने वाली घरेलू सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी और इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
This is the last time we'll see @henrygayle at a Cricket World Cup💔..wow😢...how do you say goodbye?😪 pic.twitter.com/5nY6EVX4Fs
— Windies Cricket (@windiescricket) July 4, 2019
गेल ने वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है और साथ ही यह भी कहा है कि वह भारत के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना चाहते हैं. यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी.