भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि वह अपने क्रिकेट भविष्य पर फैसला अगले छह से आठ हफ्ते में लेंगे.
सीमित ओवरों में खेलता रहूंगा
नेहरा ने कहा, मैं चार दिवसीय क्रिकेट नहीं खेल रहा लेकिन मैं दिल्ली के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. मैंने अब तक किसी अन्य राज्य के लिए खेलने के बारे में नहीं सोचा है, हालांकि, इंग्लैंड से लौटने के बाद से मुझे दो से तीन फोन आ चुके हैं. मैं मैदान के अंदर और बाहर अपने भविष्य पर फैसला अगले छह से आठ हफ्तों में करूंगा.'
बन सकते हैं कोच
एकेडमी खोलने के संदर्भ में नेहरा ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी कोच बनने में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मुझे युवाओं से बात करना पसंद है और मैंने पिछले 20 साल में जो सीखा है उसे वापस देना चाहता हूं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो एंयरकंडीशन कमरे में बैठकर बात करे. मैं काम में विश्वास करता हूं, बातों में नहीं.' नेहरा ने कहा कि वह अंडर 16 और अंडर 19 स्तर पर भी गेंदबाजी कोच के पद के लिए तैयार हैं.
युवाओं को सिखाने के लिए तैयार
उन्होंने कहा, 'मैदान पर कोई भी भूमिका मिले मैं कभी ना नहीं कहूंगा. इसलिए मैं गेंदबाजी कोच के लिए ना नहीं कहूंगा फिर चाहे यह अंडर 16, अंडर 19 स्तर पर ही क्यों नहीं हो लेकिन देखते हैं क्या होता है. मैं अब भी सक्रिय किकेट खेल रहा हूं लेकिन मुझे नहीं पता कि यहां से मैं कहां जाउंगा लेकिन निश्चित तौर पर यह मेरे दिमाग में है.
इनपुट: भाषा