भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. खबर है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थलिंगा सुमातिपाला ने भारत और पाकिस्तान की सीरीज श्रीलंका में कराने की पेशकश की है. पाकिस्तान अखबार पाकिस्तान ऑब्जर्वर की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी धरती पर भारत-पाकिस्तान सीरीज कराने की मांग की है.
मोदी से मिले थलिंगा सुमातिपाला
श्रीलंका दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद थलिंगा सुमातिपाला ने बयान दिया, ‘मैं बीएमआईसीएच में नरेंद्र मोदी से मिला और उनसे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने की गुजारिश की. मैंने मोदी से कहा कि सीरीज ना होने से सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत को भी खासा नुकसान हो रहा है. मैंने मोदी जी से कहा है कि भारत और पाकिस्तान की सीरीज श्रीलंका या दुबई में कराई जा सकती है.’
शहरयार खान ने लगाया था भारत पर आरोप
अभी हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में पाकिस्तानी टीम को भेज सीरीज कराने की पेशकश की थी लेकिन इसके बाद उसके अध्यक्ष शहरयार खान ने आरोप लगाया था कि भारत अपनी धरती पर भी पाकिस्तान से खेलने के लिए तैयार नहीं है. भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012-13 में भारत में टी 20 और वनडे सीरीज खेली थी. तीन वनडे मैचों की सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती थी और 2 टी 20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.
वैसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अभी पाकिस्तान के दौरे पर आने के लिए तैयार नहीं है. अध्यक्ष सुमतिपाला ने पाकिस्तान के दौरे के मुद्दे पर कहा, ‘अभी फिलहाल इस साल तो हमारा पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की कोई योजना नहीं है.’ 2009 में पाकिस्तान में गई श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से कोई भी टीम पाकिस्तान का दौरा करने से कतराती रही है. तभी से पाकिस्तान यूएई जैसे देश में दूसरे देशों के साथ क्रिकेट सीरीज खेलकर थोड़ी-बहुत कमाई कर रहा है.