scorecardresearch
 

Team India Cricketers in Politics: मोहम्मद शमी की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? ये 10 भारतीय क्रिकेटर भी खेल चुके राजनीतिक पारी, जानें किसकी किस्मत चमकी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं. शमी को आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. शमी यदि लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो वो उन भारतीय क्रिकेटर्स में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने राजनीति की पिच पर भी किस्मत आजमाई.

Advertisement
X
कैफ-गंभीर-हरभजन (@Getty Images)
कैफ-गंभीर-हरभजन (@Getty Images)

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी सुर्खियों में हैं. सूत्रों के मुताबिक शमी को आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया है. शमी को यह प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से मिला है. बीजेपी नेतृत्व पहले ही इस प्रस्ताव के साथ मोहम्मद शमी से संपर्क कर चुका है. अगर सबकुछ सही रहा तो शमी बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अंतिम फैसला शमी को लेना है, जो सर्जरी के चलते फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

Advertisement

मोहम्मद शमी यदि लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो वो उन क्रिकेटर्स में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के अलावा राजनीति की पिच पर भी किस्मत आजमाई. इससे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर्स चुनाव लड़ चुके हैं. कुछ क्रिकेटर्स ने तो सांसद या विधायक बनकर अपने-अपने क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व किया. वहीं कुछ को राजनीति के मैदान में असफलता हाथ लगी. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जो राजनीतिक पारी खेल चुके हैं...

1. कीर्ति आजाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 का वर्ल्ड कप जीता था. कीर्ति आजाद भी उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. कीर्ति ने बाद में अपने पिता भागवत झा आजाद (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री) के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में एंट्री ली. कीर्ति भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दरभंगा लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे.

Advertisement

फिर कीर्ति आजाद ने फरवरी 2019 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की. बाद में वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. कीर्ति ने भारत के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैचों में कीर्ति ने 135 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट लिए. वहीं ओडीआई में कीर्ति के नाम पर 269 रन और 7 विकेट दर्ज हैं.

Kirti Azad of India during a training session before the 1st Test match between India and England at Wankhede Stadium, Bombay , 26th November 1981.

2. नवजोत सिंह सिद्धू: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2004 में बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी. सिद्धू अपनी पहली ही चुनावी परीक्षा में सफल हुए और लोकसभा चुनाव में अमृतसर सीट से जीत हासिल की. पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के कारण सिद्धू ने साल 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था. फिर उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली.

नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया. टेस्ट मैचों में सिद्धू ने 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए, जिसमें  9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे. सिद्धू का बेस्ट स्कोर 201 रन रहा, जो उन्होंने 1997 में विंडीज के खिलाफ बनाया था. वहीं वनडे इंटरनेशनल में सिद्धू ने 37.08 की एवरेज से 4413 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले. सिद्धू ने साल 1993 में ग्वालियर ओडीआई में नाबाद 134 रनों की पारी खेलकर भारत को मैच जिताया था. यह वनडे इंटरनेशनल में सिद्धू का बेस्ट स्कोर रहा.

Advertisement

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते प्रभावित हुआ. अजहरुद्दीन ने साल 2009 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोकसभा के लिए चुने गए. हालांकि साल 2014 के चुनाव में अजहरुद्दीन को हार झेलनी पड़ी थी. अजहरुद्दीन ने पिछले साल हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में डेब्यू पर शतक (110 रन) जड़ा था. इसके बाद चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 48 और 105 रनों की पारियां खेली थीं. कानपुर में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में अजहर ने 122 और दूसरी पारी में नाबाद 54 रन बनाए थे. अजहरुद्दीन ने भारत के लिए 334 वनडे मैचों में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए. अजहर ने वनडे में 7 शतक और 58 अर्धशतक जड़े. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल थे.

May 1986, Lord's Cricket Ground - Indian Tourists - Mohammad Azharuddin.

4. मोहम्मद कैफ: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई थी, हालांकि वह पहली ही परीक्षा पास नहीं कर पाए. कैफ ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में वह बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य से पराजित हो गए थे. 

Advertisement

मोहम्मद कैफ ने 13 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए. वहीं 125 वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 32.01 की औसत से 2753 रन दर्ज हैं. वह विश्व कप 2003 में फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे. उत्तर प्रदेश को अपनी कप्तानी में पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताने वाले कैफ ने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच छत्तीसगढ़ के लिए खेला था.

5. एस. श्रीसंत: पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत भी राजनीति की पिच पर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. श्रीसंत ने बीजेपी के टिकट पर 2016 के केरल विधानसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए. श्रीसंत 2007 के टी20 एवं 2011 के वनडे विश्व कप में विजयी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीसंत ने मिस्बाह उल हक का शानदार कैच लपका था, जिसे फैन्स कभी नहीं भूल सकते.

हालांकि एस. श्रीसंत विवादों में भी रह चुके हैं. आईपीएल 2013 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के लिए एस. श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा था. लेकिन साल 2020 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लोकपाल ने उन पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल का कर दिया था. इसके बाद श्रीसंत केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने में कामयाब रहे थे.

Advertisement

Sreesanth outside a Delhi trial court after charges of match-fixing against him were dropped, Delhi, July 25, 2015

6. गौतम गंभीर: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राजनीति में भी सफलता हासिल की. गौतम गंभीर ने 22 मार्च 2019 को बीजेपी की सदस्यता ली थी. फिर गंभीर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से धांसू जीत दर्ज की. गौतम गंभीर ने अरविंदर सिंह लवली को करीब तीन लाख 91 हजार मतों से हराया था. गंभीर अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं और वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल रहे. गंभीर ने 147 ओडीआई में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. इसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं. गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल में भी अपनी छाप छोड़ी और 37 मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए.

7. विनोद कांबली: भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली राजीति की पिच पर सफल नहीं हो पाए. कांबली लोकभारती पार्टी की तरफ से 2009 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उतरे थे. तब कांबली मुंबई की विखरोली सीट से खड़े हुए थे, जिसमें उन्हें पराजित होना पड़ा. कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में विनोद कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.

Advertisement

Sachin Tendulkar and Vinod Kambli pay their mentor Ramakant Achrekar a visit at his residence, October 31, 2018

8. मनोज तिवारी: भारत के लिए खेल चुके मनोज तिवारी अभी पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं. वह 2021 विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. तिवारी ने शिबपुर सीट से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. तिवारी ने कुल मिलाकर भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया.

वनडे इंटरनेशनल में मनोज तिवारी ने 26.09 के एवरेज से 287 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. तिवारी ने अपना इकलौता शतक (104*) वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. वनडे इंटरनेशनल में तिवारी ने पांच विकेट भी चटकाए. टी20 इंटरनेशनल में मनोज तिवारी के नाम पर 15 रन दर्ज हैं.

9. हरभजन सिंह: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह फिलहाल आम आदमी पार्टी (AAP) के टिकट पर राज्यसभा सांसद हैं. भज्जी ने दिसंबर 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. भज्जी ने 103 टेस्ट, 236 वनडे एवं 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया. टेस्ट मैचों में हरभजन ने 32.46 की औसत से 417 विकेट चटकाए, जिसमें 25 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. टेस्ट मैचों में हरभजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

वनडे इंटरनेशनल में हरभजन सिंह ने 33.35 की एवरेज से 269 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर पांच विकेट रहा, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में हासिल किया था. वहीं टी20 इंटरनेशनल में भज्जी ने 25.32 की औसत से 25 विकेट झटके. वह 2007 के टी20 विश्व कप एवं 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे.

Advertisement

Indian bowler Harbhajan Singh celebrates after he took four wickets during the ICC T20 World Cup cricket match between India and England at R....

10. चेतन शर्मा: पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने साल 2009 के लोकसभा चुनाव (2009) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर फरीदाबाद से चुनाव लड़ा था. चेतन उस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे. बाद में चेतन बीजेपी में शामिल हो गए थे और उन्हें पार्टी के खेल प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया था.

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर रह चुके चेतन शर्मा ने 23 टेस्ट और 65 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे. चेतन ने टेस्ट में 61, जबकि वनडे इंटरनेशनल में 67 विकेट चटकाए. साल 1987 के वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार हैट्रिक ली थी, जो आज भी फैन्स के जेहन में है.

नोट: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 41 वर्षीय पठान को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल के बरहामपुर से टिकट दिया है.

यही नहीं दिवंगत क्रिकेटर चेतन चौहान ने भी राजनीति में किस्मत आजमाई थी. चेतन चौहान ने अमरोहा लोकसभा सीट से 1991 और 1998 में सांसद चुने गए थे. साल 2017 में वह योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री भी बने थे. चौहान का 16 अगस्त 2020 को निधन हो गया था. चौहान ने भारत की ओर से 40 टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 97 रहा. चेतन चौहान ने गावस्कर के 'सबसे बड़े पार्टनर' के रूप में पहचान बनाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement