भले ही 2015 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम चुनते वक्त बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह पर भरोसा नहीं जताया हो लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की खराब फिटनेस के चलते अभी भी उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि चोटिल खिलाड़ी अगर फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हुए तो युवराज को अभी भी टीम में जगह मिल सकती है.
आपको बता दें कि क्रिकेटर रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं. 7 फरवरी को फिटनेस टेस्ट होना है जिसे इन सभी खिलाड़ियों को पास करना जरूरी होगा. ऐसा नहीं होने की स्थिति में युवी की वापसी संभव है.
युवराज के पास ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी का भी अच्छा अनुभव है और पिछले वर्ल्ड कप 2011 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. खासकर उनका अनुभव टीम इंडिया की मध्यक्रम बल्लेबाजी के लिए उपयोगी साबित हो सकता है. चाहे पारी संभालने का सवाल हो या फिर स्लॉग ओवर में तेजी से रन बनाने की जरूरत, युवी दोनों ही भूमिका निभाने में माहिर हैं. ऐसे में उनकी दावेदारी मजबूत नजर आ रही है.
गौरतलब है कि टीम चयन में चयनकर्ताओं ने युवा चेहरों को तरजीह देते हुए युवराज सिंह, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और गौतम गंभीर जैसे सीनियर खिलाडियों को टीम में जगह नहीं दी.