scorecardresearch
 

Will Smeed The Hundred: 20 साल के क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 100 बॉल के मैच में जड़ दिया पहला शतक

इंग्लैंड में खेले जा रहे 'द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट' में बर्मिंघम फोनिक्स ने सदर्न ब्रेव को 53 रनों से हराया. फोनिक्स टीम के ओपनर विल स्मीड ने नाबाद शतकीय पारी खेली. यह इस टूर्नामेंट इतिहास का पहला शतक है. फीनिक्स टीम के कप्तान मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन और मैथ्यू वेड जैसे स्टार प्लेयर के सामने समीद की पारी देखने लायक रही.

Advertisement
X
Will Smeed (Twitter)
Will Smeed (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बर्मिंघम फीनिक्स ने सदर्न ब्रेव को 53 रनों से हराया
  • विल स्मीड ने 50 बॉल पर नाबाद 101 रन बनाए

Will Smeed The Hundred: इंग्लैंड में इन दिनों 'द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट' खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट की खासियत ही ये है कि इसमें 100 बॉल का मैच खेला जाता है. हर टीम 100-100 बॉल खेलती है और फिर मैच का नतीजा निकलता है. यानी यह टी20 और टी10 टूर्नामेंट के बीच का एक फॉर्मेट है.

Advertisement

इस 100 बॉल के मैच में फिफ्टी लगाना बड़ी बात है, लेकिन शतक लगाना बेहद मुश्किल होती है. इस टूर्नामेंट में जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली जैसे कई स्टार प्लेयर खेलते हैं, लेकिन शतक कोई नहीं जड़ सका. 

202 के स्ट्राइक रेट से समीद ने नाबाद 101 रन जड़े

मगर अब यह इतिहास एक 20 साल के प्लेयर विल स्मीड (Will Smeed) ने रच दिया है. इस इंग्लिश क्रिकेटर ने बुधवार (10 अगस्त) को खेले गए एक मैच में नाबाद शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस तरह वह इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

दरअसल, यह मैच बर्मिंघम फीनिक्स और सदर्न ब्रेव के बीच खेला गया था. इसमें फीनिक्स टीम ने 53 रनों से जीत दर्ज की. मैच में फीनिक्स के लिए खेलते हुए समीद ने ओपनिंग की और 50 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए. इस पारी के दौरान विल समीद का स्ट्राइक रेट 202 का रहा. 

Advertisement

हेनरी ब्रूक्स ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके

विल स्मीड की इस पारी के बदौलत ही फीनिक्स टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 176 रन बनाए. इस टीम के कप्तान मोईन अली हैं. टीम में लियाम लिविंगस्टोन और मैथ्यू वेड जैसे स्टार प्लेयर भी खेल रहे हैं. उनके सामने समीद की पारी देखने लायक रही. 177 रनों के टारगेट के जवाब में सदर्न ब्रेव की पूरी टीम 85 गेंदों पर 123 रन बनाकर ही ढेर हो गई. फोनिक्स टीम के तेज गेंदबाज हेनरी ब्रूक्स ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके.

 

Advertisement
Advertisement