scorecardresearch
 

IPL की वजह से मेरे खेल में सुधार आया: स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ IPL खेलने के लिए इन दिनों भारत में हैं. स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हैं . स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2015 के दौरान बेहतरीन खेल दिखाया था. वर्ल्ड कप के दौरान स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में थे.

Advertisement
X
स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ IPL खेलने के लिए इन दिनों भारत में हैं. स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हैं . स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2015 के दौरान बेहतरीन खेल दिखाया था. वर्ल्ड कप के दौरान स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में थे.

Advertisement

हेडलाइंस टुडे से खास बातचीत में स्टीव स्मिथ ने कहा कि वो इस IPL में भी अपने वर्ल्ड कप के फॉर्म को बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे. स्टीव ने माना कि IPL में खेलने की वजह से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है और इसी की वजह से उनके खेल में काफी सुधार भी आया है. स्टीव IPL 8 में ना सिर्फ फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज के रूप में आए हैं बल्कि एक वर्ल्ड चैंपियन की तरह भी आए हैं. स्मिथ ने कहा कि वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा बनकर वो बहुत गौरवशाली महसूस कर रहे हैं और ये उनके लिए कभी ना भूलने वाली घटना की तरह है.

इस बार वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य शेन वॉटसन और जेम्स फॉकनर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम में स्मिथ के साथ रहेंगे. स्मिथ ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के टीम में रहने से भी उनकी टीम को बल मिला है. स्मिथ ने कहा कि रहाणे ने वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा खेला था और IPL में भी वो रनों की बारिश जरूर करेंगे. उन्होंने ने दावा किया कि इस बार राजस्थान की टीम मजबूत है और शेन वॉटसन की कप्तानी में वो अच्छा खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement