scorecardresearch
 

Wimbledon ने शेयर की रोहित शर्मा की तस्वीर, जानें- क्यों हो रही नोवाक जोकोविच से तुलना

टेनिस चैंपियनशिप विंबलडन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से रोहित शर्मा और नोवाक जोकोविच की फोटो शेयर की और कैप्शन में दोनों की तुलना की. नोवाक विंबलडन खेलने वाले सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. अक्सर उन्हें कोर्ट की घास खाकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा चुका है.

Advertisement
X
फोटो: सोशल मीडिया/X
फोटो: सोशल मीडिया/X

टीम इंडिया ने शनिवार को एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्डकप जीत लिया. सोशल मीडिया पर टीम के खिलाड़ियों के कई भावुक और जश्न मनाते हुए वीडियो शेयर हो रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें वह मैच के बाद बारबाडोस मैदान पर पिच की मिट्टी खाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को भी मैदान की घास खाते हुए देखा जा चुका है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की तुलना नोवाक जोकोविच से हो रही है. अब विंबलडन ने भी अपने ऑफिशियल पेज से इसकी फोटो शेयर की है.

विंबलडन ने शेयर की तस्वीर

टेनिस चैंपियनशिप विंबलडन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से रोहित शर्मा और नोवाक जोकोविच की फोटो शेयर की और कैप्शन में दोनों की तुलना की. नोवाक विंबलडन खेलने वाले सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. अक्सर उन्हें कोर्ट की घास खाकर जीत का जश्न मनाते हुए देखा जा चुका है. अब सवाल यह है कि इस अजीबोगरीब जश्न के पीछे क्या कारण है?

जोकोविच ने बताई थी वजह

विंबलडन दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है. 13 साल पहले जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर फाइनल में राफेल नडाल को हराया था. इसके बाद वह कोर्ट के बीच में गए, घुटनों पर बैठे, कोर्ट से कुछ घास तोड़ी और उसे खा लिया. 

Advertisement

इस सेलिब्रेशन का कारण बताते हुए जोकोविच ने बाद में कहा, 'मुझे समझ नहीं आया कि उस पल मेरे मन में जो इमोशन थे उसमें मैं क्या करूं. वह एक अविश्वसनीय एहसास था इसलिए घास को खाने मन अपने आप ही हो गया. उसका स्वाद वाकई बहुत अच्छा था.'

तब से यह स्टाइल विंबलडन खिताब जीतने पर उनके मैच के बाद जश्न का एक हिस्सा बन गया. 2014, 2015, 2018, 2019, 2021 और 2022 में भी उन्हें ऐसा करते देखा गया. 

तीन दिग्गजों ने लिया संन्यास

टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया था. मैच के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की थी. रोहित के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 फॉरमेट से सन्यास ले लिया है. 

रोहित ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, 'मैंने कभी भी टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा था. विश्व कप ट्रॉफी के साथ संन्यास लेने से अच्छा और क्या हो सकता है.' उन्होंने कहा कि टी20 को अलविदा कहने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था. रोहित ने कहा कि वे आईपीएल खेलना जारी रखेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement