वेस्टइंडीज ने विश्व कप शुरू होने से सात सप्ताह पहले विवादों से घिरे रहने वाले कोच रिचर्ड पायबस को पद से हटा दिया. फ्लायड रीफर को नया अंतरिम कोच बनाया गया है. वहीं, कर्टनी ब्राउन की जगह राबर्ट हैंस चयन समिति के अंतरिम प्रमुख होंगे. पूरी चयन समिति ही बदल दी गई है.
Floyd Refier has replaced Richard Pybus as West Indies men's head coach as part of a range of changes introduced by new president Ricky Skerritt.
Find out more 👇https://t.co/7pUy9cAuRt
— ICC (@ICC) April 11, 2019
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा ,‘हैंस के रूप में हमें अपनी चयन नीति के अनुरूप काम करने वाला अंतरिम अध्यक्ष मिल गया है. हमें उम्मीद है कि रीफर के साथ वेस्टइंडीज क्रिकेट फिर नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.’ उल्लेखनीय है कि 46 साल के रीफर ने वेस्टइंडीज के लिए 6 टेस्ट और आठ वनडे मैच खेले हैं.
वेस्टइंडीज को विश्व कप में 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलना है.