scorecardresearch
 

WTC फाइनल से पहले कोहली के लिए गुड न्यूज, इस टीम के बनाए गए कप्तान

WTC का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून तक खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. विराट कोहली के पास आईसीसी की ट्रॉफी जीतने का ये बेहतरीन मौका है. इस अहम मुकाबले से पहले कोहली के लिए एक अच्छी खबर है.

Advertisement
X
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विजडन ने विराट कोहली को बनाया टीम का कप्तान
  • विजडन की प्लेइंग 11 में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून तक खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. विराट कोहली के पास आईसीसी की ट्रॉफी जीतने का ये बेहतरीन मौका है. इस अहम मुकाबले से पहले कोहली के लिए एक अच्छी खबर है. उन्हें विजडन की मौजूदा दौर की ऑल फॉर्मेट प्लेइंग इलेवन का कप्तान बनाया गया है. 

Advertisement

विजडन ने तीनों फॉर्मेट खेलने वाले मौजूदा खिलाड़ियों की एक प्लेइंग इलेवन जारी की है. इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा है. टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों को विजडन की इस टीम में जगह मिली है.

टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. विजडन की ऑल फॉर्मेट प्लेइंग इलेवन में भारत के 4, इंग्लैंड के 3, न्यूजीलैंड के 2, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 1-1 खिलाड़ी को जगह मिली है.

टीम में भारत की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. वहीं, इंग्लैंड के जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को जगह मिली है.

इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और अफगानिस्तान के राशिद खान विजडन की प्लेइंग 11 में शामिल हैं. इस टीम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जगह नहीं मिली है, जो हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

विजडन की सभी फॉर्मेट की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

विजडन की इस प्लेइंग 11 से साफ है कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के खिलाड़ी छाए हुए हैं. तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अच्छा प्रदर्शन करने में कोहली, रोहित, बुमराह और जडेजा का अहम योगदान है.

ये चारों खिलाड़ी टीम इंडिया की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य हैं. विराट, रोहित और बुमराह तो बीसीसीआई की ग्रेड A+ लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें हर साल 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. जबकि जडेजा ग्रेड A में शामिल हैं. उन्हें 5 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement