scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah: बुमराह पर विजडन फिदा, बनाया अपनी टेस्ट टीम का कप्तान, यशस्वी-जडेजा की भी एंट्री

विजडन ने मेन्स टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान किया. इसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली. चौंकाने वाली बात यह है कि इलेवन में ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

'क्रिकेट की बाइबिल' कही जाने वाली मैगजीन विजडन ने मेन्स टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान किया है. इस इलेवन में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है. बुमराह को ना सिर्फ इस इलेवन चुना गया, उन्हें विजडन मैगजीन ने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया.

Advertisement

इलेवन में यशस्वी-जडेजा का भी नाम

11 सदस्यीय टीम का चयन क्रिकेट लेखकों के एक पैनल ने किया, जिसमें 41 सदस्य शामिल थे. पैनल की ओर से चुने गए खिलाड़ियों में तीन भारत से थे, जिनमें जसप्रीत बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. यशस्वी की इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल विशाखापत्तनम टेस्ट में खेली गई 209 रनों की पारी को साल 2024 में उनकी बेस्ट इनिंग्स के रूप में चुना गया. 

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. बुमराह ने साल 2024 में 13 टेस्ट मैचों में 14.92 के औसत से 71 विकेट चटकाए. बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन रहे. एटकिंसन ने साल 2024 में 11 टेस्ट खेलकर 52 विकेट चटकाए. बुमराह 32 विकेट्स के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

Advertisement

ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए भी साल 2024 काफी शानदार रहा. यशस्वी ने 15 टेस्ट मैचों में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले. पिछले साल यशस्वी से ज्यादा टेस्ट रन केवल जो रूट बना सके. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने 55.57 की औसत से 17 टेस्ट मैचों में 1556 रन बनाए.

yashasv jaiswal
यशस्वी जायसवाल, फोटो: (Getty Images)

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. जडेजा ने 12 टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 984 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. गेंदबाजी की बात करें तो जडेजा ने पिछले साल टेस्ट में 24.29 के एवरेज से 48 विकेट चटकाए.

इलेवन में ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी नहीं

विजडन पत्रिका द्वारा चुने गए टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर 2024 में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि भारत के तीन खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया. न्यूजीलैंड के दो प्लेयर्स और श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस को भी इस इलेवन में जगह मिली है. चौंकाने वाली बात यह है कि इलेवन में ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.

मेन्स टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर 2024 (विजडन)
1. यशस्वी जायसवाल, भारत
2. बेन डकेट, इंग्लैंड
3. केन विलियमसन, न्यूजीलैंड
4. जो रूट, इंग्लैंड
5. हैरी ब्रुक, इंग्लैंड
6. कामिंदु मेंडिस, श्रीलंका
7. जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), इंग्लैंड
8. रवींद्र जडेजा, भारत
9. गस एटकिंसन, इंग्लैंड
10. मैट हेनरी, न्यूजीलैंड
11. जसप्रीत बुमराह (कप्तान), भारत

Live TV

Advertisement
Advertisement