scorecardresearch
 

द्रविड़ बोले- आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा, ये दो खिलाड़ी देंगे कड़ी टक्कर

राहुल द्रविड़ को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद होने से भारत को वहां के टेस्ट दौरे पर कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

Advertisement
X
India will face stiff challenge in their Test tour of Australia later this year (Twitter)
India will face stiff challenge in their Test tour of Australia later this year (Twitter)

Advertisement

  • ऑस्ट्रेलिया के दो शीर्ष बल्लेबाजों का 'चैलेंज'
  • टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाते हैं दोनों

'दीवार' के नाम से मशहूर रहे दिग्गज राहुल द्रविड़ को लगता है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद होने से भारत को वहां के टेस्ट दौरे पर कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. स्मिथ और वॉर्नर साउथ अफ्रीका में हुई गेंद से छेड़छाड़ की घटना के कारण लगे प्रतिबंध की वजह से ऑस्ट्रेलिया की उस टीम में शामिल नहीं थे, जिस पर भारत ने 2018 में उसकी सरजमीं ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी.

स्मिथ और वॉर्नर दोनों की गैरमौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2018-19 में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. द्रविड़ ने फेसबुक पर दिखाए गए चैनल के ‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ शो में कहा, ‘स्मिथ और वॉर्नर की कमी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ी चीज थी क्योंकि उनका टीम पर काफी बड़ा प्रभाव है. ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के दो शीर्ष बल्लेबाज हैं और ये टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाते हैं’

Advertisement

ICC ने T20 WC कप पर अगले महीने तक टाला फैसला, IPL का इंतजार और बढ़ा

उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि स्मिथ जैसे खिलाड़ी का एशेज में क्या प्रभाव था, यहां तक कि वॉर्नर फॉर्म में नहीं थे, लेकिन वह मार्नस लाबुशेन के साथ सीरीज को आगे ले गए. हां, इन दोनों की उपस्थिति से भारत के लिए यह दौरा इस बार काफी चुनौतीपूर्ण होगा.’

भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.उन्होंने हालांकि कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने की काबिलियत है.

भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर में करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा, पढ़ें पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि भारत में प्रतिस्पर्धा करने के लिए ताकत मौजूद हैं और उनके पास शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी भी हैं. इसलिए यह सीरीज अच्छी होनी चाहिए, हर कोई इस भिड़ंत को देखने के लिए उत्सुक है.’

Advertisement
Advertisement