वूमेन्स एशिया कप 2022 में भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. शनिवार (8 अक्टूबर) को सिलहट में खेले गए मुकाबले में भारत ने मौजूदा चैम्पियन बांग्लादेश को 59 रनों से करारी मात दी. भारतीय टीम की जीत में शेफाली वर्मा का अहम रोल रहा जिन्होंने बल्ले (55 रन) और गेंद (2 विकट) से ऑलराउंड खेल दिखाया. भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में 10 अक्टूबर को थाईलैंड का सामना करेगी.
बांग्लादेश को जीत के लिए भारतीय टीम ने 160 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद मेजबान टीम सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली. वहीं फरगना हक ने 30 और मुर्शिदा खातून ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए.
मंधाना-शेफाली ने दी तूफानी शुरुआत
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 55 जबकि कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली. दोनों खिलाडि़यों ने 12 ओवर्स में 96 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप कर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
शेफाली वर्मा ने 44 गेंद की अपनी तूफानी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. वहीं स्मृति ने 38 बॉल का सामना किया और कुल छह चौके उड़ाए. इन दोनो के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद ने तीन विकेट लिए. वहीं सलमा खातून को एक विकेट हासिल हुआ.
भारत टॉप पर बरकरार
इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंकतालिका में पहला स्थान बरकरार रखा हुआ है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचा भी लगभग तय है. भारतीय टीम ने अबतक पांच मैचों में अबतक चार में जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत के कल आठ अंक हैं. पाकिस्तान टीम दूसरे एवं श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर है.