आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी भारत ने रविवार को पांच विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ भी भारतीय टीम ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा.
सीरीज में अजेय बढ़त
मुलापदु के गोकाराजु लैला गंगाराजू एसीए क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी, जिसे भारतीय टीम ने 38 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान मिताली राज (45), स्मृति मंधाना (44) और दीप्ति शर्मा (32) की ओर से खेली गई मजबूत पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पांच विकेट गंवाते हुए 154 रन बनाकर जीत हासिल की.
भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की तरफ से शकेरा सेलमान, हेली मैथ्यू, एफी फ्लेचर और अनीसा मोहम्मद को एक-एक सफलता हासिल हुई. इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों के आगे कमजोर नजर आई वेस्टइंडीज की टीम के लिए डिएंड्रा डॉटिन (63) ने अर्धशतक लगाया, जबकि मेरिसा एगुइलेइरा ने 25 रनों का योगदान दिया.
भारत के लिए झूलन गोस्वामी और एकता बिष्ट ने दो-दो विकेट लिए जबकि शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड को एक-एक सफलता हासिल हुई.