scorecardresearch
 

WPL: आखिरी ओवर में वाइड का DRS… WPL का वो नियम जिसने यूपी के लिए पलट दिया गेम

महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज़ ने गुजरात जायंट्स को मात दी. आखिरी ओवर तक गए इस गेम में एक नया नियम काफी काम आया, जिसमें खिलाड़ियों के पास वाइड-नोबॉल को रिव्यू करने का अधिकार है.

Advertisement
X
महिला प्रीमियर लीग में लागू हुआ नया नियम (Photo: WPL)
महिला प्रीमियर लीग में लागू हुआ नया नियम (Photo: WPL)

महिला प्रीमियर लीग-2023 में रविवार को यूपी वॉरियर्ज़ और गुजरात जायंट्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया. WPL का ये पहला मैच रहा, जो आखिरी ओवर तक गया और इस तरह का रोमांच आया. यहां यूपी वॉरियर्ज़ ने गुजरात जायंट्स को आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर मात दी और इतिहास रच दिया.

Advertisement

यूपी की टीम के लिए ग्रेस हैरिस ने कमाल किया, जिन्होंने आखिरी ओवर में 19 रन लूट डाले. लेकिन इस दौरान यूपी वॉरियर्ज़ के लिए एक ऐसा नियम भी काम आया, जो पहली बार भारत में इस्तेमाल हो रहा है. 

आखिरी ओवर में आए दो रिव्यू

महिला प्रीमियर लीग में इस बार वाइड और नो-बॉल पर भी खिलाड़ियों को रिव्यू लेने की आजादी है. यही वजह है कि पारी के आखिरी ओवर में जब अंपायर ने वाइड बॉल नहीं दी, तब यूपी की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने रिव्यू लिया और उसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. 

यूपी वॉरियर्ज़ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी, क्रीज़ पर ग्रेस हैरिस और सोफी एक्लेस्टोन थीं. मोर्चा ग्रेस हैरिस ने संभाला जिन्होंने ओवर की पहली बॉल पर ही छक्का जड़ दिया और टीम को मैच में बनाए रखा. 

Advertisement

आखिरी ओवर की पूरी कहानी...
•    19.1 ओवर- 6 रन
•    19.2 ओवर- वाइड बॉल (गुजरात ने रिव्यू लिया)
•    19.2 ओवर- 2 रन
•    19.3 ओवर- 4 रन
•    19.4 ओवर- वाइड बॉल (यूपी ने रिव्यू लिया)
•    19.4 ओवर- 4 रन
•    19.5 ओवर- 6 रन

आपको बता दें कि इस मैच में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 169 रन बनाए थे, जवाब में यूपी वॉरियर्ज़ ने एक बॉल शेष रहते 175 रन बना दिए. यूपी की ओर से ग्रेस हैरिस ने 26 बॉल में 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

अभी तक खिलाड़ियों के पास आईपीएल या इंटरनेशनल मैच में LBW, कैच या अन्य आउट के तरीकों पर रिव्यू लेने का अधिकार होता है. जिसमें 15 सेकंड के भीतर खिलाड़ियों को DRS लेना होता था, लेकिन अब इसमें वाइड और नो-बॉल को भी जोड़ दिया गया है. यहां भी 15 सेकंड का नियम लागू होगा. अगर महिला प्रीमियर लीग में यह प्रयोग सफल रहता है, तो आगे इंडियन प्रीमियर लीग में भी ये देखने को मिल सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement