scorecardresearch
 

बॉक्सिंग: गोल्डन गर्ल्स के घर देसी गाय पहुंचाएंगे हरियाणा के मंत्री

हरियाणा की 6 मुक्केबाजों को खट्टर सरकार गाय देकर सम्मानित करेगी.

Advertisement
X
रोहतक में आयोजित सम्मान समारोह
रोहतक में आयोजित सम्मान समारोह

Advertisement

पिछले दिनों भारत की बेटियों ने एआईबीए युवा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की. इसके साथ ही उन्हें सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. अब तक अवॉर्ड के तौर पर नकद राशि या सरकारी नौकरी देने की बात सुनी जा चुकी है, लेकिन हरियाण के पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने अनोखा पुरस्कार देने की घोषणा की है.

मंत्री धनखड़ ने रोहतक में आयोजित सम्मान समारोह में कहा कि चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली हरियाणा की 6 मुक्केबाजों को खट्टर सरकार देसी गाय देकर सम्मानित करेगी. उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को वैसी देसी गायें दी जाएंगी, जो दिनभर में 10-10 लीटर दूध देंगी.

ये भी पढ़ें- सुशील कुमार ने भैंस और स्कूटी देकर किया पहलवानों का सम्मान

भारत के लिए हरियाणा की नीतू (48 किग्रा), ज्योति गुलिया (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा) और शशि चोपड़ा (57 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते थे. जबकि अनुपमा और नेहा यादव ने कांस्य पदक जीता था. इन खिलाड़ियों के पते नोट कर लिये गए हैं, सरकार की ओर से गायें उनके दरवाजे पर पहुंचा दी जाएंगी.

Advertisement

इससे पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने पदक जीतने वाली प्रत्येक खिलाड़ी को दो-दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement