scorecardresearch
 

Women's World Cup: ओमिक्रॉन का असर नहीं..! तय समय पर होगा महिलाओं का क्रिकेट वर्ल्ड कप

वुमन्स वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में होगा. यह टूर्नामेंट 4 मार्च से खेला जाना है. ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में होगा...

Advertisement
X
Mithali raj (Twitter)
Mithali raj (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 न्यूजीलैंड में होगा
  • यह टूर्नामेंट 4 मार्च से खेला जाना है

Women's World Cup: कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के खतरे का महिलाओं के वर्ल्ड कप पर कोई असर नहीं होगा. यह टूर्नामेंट अपने तय समय पर कराया जाएगा. यह बात टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर्स ने शुक्रवार (28 जनवरी) को कही है. यह टूर्नामेंट पिछले साल होना था, जो कोरोना के चलते टल गया था.

Advertisement

दरअसल, वुमन्स वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में होगा. यह टूर्नामेंट 4 मार्च से खेला जाना है. ओपनिंग मैच न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा. टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में होगा. शेड्यूल के मुताबिक, कोरोना के बीच टूर्नामेंट के सभी मैच 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे.

कोरोना के बीच इवेंट 6 वेन्यू पर होगा

टूर्नामेंट के CEO एंड्र्यू नेल्सन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि हमने पिछले 12 महीनों में कई सारी आकस्मिक घटनाओं को देखा है. अब इस टूर्नामेंट को कराए जाने की चुनौती है. यह इवेंट 6 वेन्यू पर होगा. हमने टूर्नामेंट को लेकर बेहतर सुरक्षा इंतजाम किए हैं. 6 वेन्यू के बीच ट्रेवल के दौरान भी पूरी सतर्कता रखी जाएगी.

ज्यादा दर्शकों की एंट्री पर बात कर रहे

कोरोना के चलते न्यूजीलैंड में कई नए तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. इनमें एक यह भी है कि किसी भी इवेंट में सिर्फ 100 लोगों के ग्रुप को आने की अनुमति होगी. इस पर नेल्सन ने कहा कि हम सभी वेन्यू को सुरक्षित रखने और न्यूजीलैंड सरकार के साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शकों की एंट्री मिलने को लेकर काम कर रहे हैं. फिलहाल, हम इस पर भी काम कर रहे हैं कि प्रत्येक स्टेडियम में 100 लोगों के ग्रुप को किस तरह फिट किया जाए. आखिर में नेल्सन ने कहा कि यह टूर्नामेंट शानदार होने वाला है.

Advertisement

बायो-बबल के लिए ICC के साथ काम कर रहे

नेल्सन ने कहा कि हम यहां पिछले कुछ समय से 2022 में विश्व कप की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं, जिसे पहले 2021 में कराया जाना था. हम निर्धारित समय के अनुसार ही चल रहे हैं और माउंट माउंगानुई में ओपनिंग मैच से 35 दिन और क्राइस्टचर्च में हेगले ओवल में फाइनल से 66 दिन दूर हैं. हम बायो-बबल के बारे में इंटनरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट योजनानुसार पूरे देश में ही आयोजित किया जायेगा.

 

Advertisement
Advertisement