Women's Cricket World Cup: महिला विश्व कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर भारतीय टीम की बल्लेबाज नाकाम नजर आई हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 5 मुकाबलों की सीरीज में भी टीम इंडिया को बल्लेबाजी की वजह से 4 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में भी भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही और सिर्फ 135 रनों पर ही सिमट गई.
कप्तान मिताली राज ने विश्व कप से पहले टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को टीम की जिम्मेदारी उठाने की सलाह दी थी, लेकिन वह खुद इस वक्त खराब दौर से गुजर रही हैं. मिताली राज अब तक 4 मुकाबलों में सिर्फ 46 रन बना पाई हैं. मिताल पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन वापस लौटीं. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 बार हाफ सेंचुरी जमाई थी.
मिताली राज विश्व कप में
बनाम पाकिस्तान- 9 रन
बनाम न्यूजीलैंड- 31 रन
बनाम वेस्टइंडीज- 5 रन
बनाम इंग्लैंड- 1 रन
भारतीय कप्तान मिताली राज का यह प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए खासा चिंताजनक है. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी है, अब तक इन दोनों टीमों ने अपना एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. टीम की बल्लेबाजी का इन दोनों मुकाबलों में चलना बेहद जरूरी है. अब तक विश्व कप में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के अलावा किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली है.
भारतीय टीम मौजूदा वक्त में अंकतालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है, भारत के 4 मुकाबलों में 2 जीत की मदद से 4 अंक हैं, वहीं चौथे और पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीमें 4 अंकों के साथ ही मौजूद हैं. सेमीफाइनल में टॉप-2 के अलावा बाकी बचे 2 स्थानों के लिए इन्हीं दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना है.