Womens Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए नीलामी की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) यह टूर्नामेंट कब से कब तक खेला जाएगा, इसकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने बताया है कि एमपीएल की पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी.
साथ ही बताया गया है कि यह महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने हैं.
409 में से 246 प्लेयर भारतीय
बीसीसीआई ने बताया पहली एमपीएल नीलामी के लिए 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 409 महिला प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें 246 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 163 महिला प्लेयर विदेशी हैं. इनमें भी 8 खिलाड़ी असोसिएट देशों से हैं.
🚨 NEWS 🚨: Women’s Premier League 2023 Player Auction list announced. #WPLAuction
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 7, 2023
All The Details 🔽 https://t.co/dHfgKymMPN
महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाली पहली नीलामी में 202 कैप्ड महिला प्लेयर शामिल होंगी. जबकि 199 खिलाड़ी अनकैप्ड शामिल की गई हैं. पहले महिला प्रीमियर लीग सीजन में कुल 5 टीमें रहेंगी, जिनके पास कुल 90 स्लॉट ही खाली हैं. यानी 409 में से ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की ही नीलामी होगी. इनमें भी अधिकतम 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए खाली रहेंगे.
50 लाख वाली कैटेगरी में 11 भारतीय
एमपीएल के लिए पहली नीलामी में 50 लाख रुपये अधिकतम बेस प्राइस रखी गई है. इस कैटेगरी में 24 खिलाड़ियों को रखा गया है. इस स्लॉट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और अंडर-19 वर्ल्ड कप विनर टीम की कप्तान शेफाली वर्मा समेत 11 इंडियन प्लेयर्स को इस कैटेगरी में जगह मिली है. जबकि 13 प्लेयर विदेशी हैं.
इनके अलावा 30 खिलाड़ियों को 40 लाख रुपये बेस प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है. बाकी महिला खिलाड़ी 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाली कैटेगरी में हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, यह एमपीएल के लिए होने वाली नीलामी दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट...