भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल शुरू होने से पहले वर्ल्ड कप के लिए जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए ‘कार्यभार प्रबंधन’ को अहम बताया, लेकिन इनमें से ज्यादातर ने इस लीग में लगभग सभी मैच खेले. वर्ल्ड कप अभियान शुरू करने से पहले तीन हफ्ते का समय है तो थकान दो बार की चैम्पियन टीम के लिए मुद्दा नहीं हो सकता, हालांकि हर कोई यह जानने के लिए बेताब होगा कि तेज गेंदबाजी इकाई कैसा प्रदर्शन करती है.
भारतीय कप्तान ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले संकेत दिया था कि अगर किसी भी खिलाड़ी को लगता है कि उन्हें आराम की जरूरत है तो वे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऐसा कर सकते हैं. कोहली ने आईपीएल के शुरुआती मैच से पहले कहा था, ‘अगर मैं 10, 12 और 15 मैचों में खेल पाता हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अन्य खिलाड़ी भी इतने ही मैच खेल सकता है. मेरा शरीर शायद कुछ निश्चित संख्या में मैच खेलने की अनुमति दे इसलिए मुझे इस संदर्भ में स्मार्ट होना चाहिए और आराम करना चाहिए.’
Mahi magic https://t.co/X6llMhgjZZ via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) April 22, 2019
यह कहना ही आसान था, लेकिन यह लाजमी ही है कि निजी फ्रेंचाइजी वाली लीग अपने स्टार खिलाड़ियों से हर चीज की मांग करती और ऐसा हुआ भी. कप्तान कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव ने अपने सभी 14 लीग मैच खेले. विजय शंकर और भुवनेश्वर कुमार ने 15 मैच, जबकि शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह रविवार को फाइनल सहित 16 मैच खेलेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने फाइनल सहित 15 मैच खेले.
जिस खिलाड़ी ने 10 से कम मैच खेले, वह चाइनामैन कुलदीप यादव रहे जिन्हें केकेआर प्रबंधन ने खराब फॉर्म के कारण नौ मैचों में बाहर रखा. जहां तक अन्य का संबंध है तो धोनी पीठ की समस्या के कारण दो मैच नहीं खेल पाए, जबकि रोहित एक मैच के लिए अनफिट रहे. रवींद्र जडेजा एक मैच नहीं खेले, जबकि केदार जाधव को अंतिम लीग मैच में कंधे में चोट लगाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया.
भारत के लिए यह चीज अच्छी रही कि उसके मुख्य खिलाड़ी चोटों से बच गए, वरना इतने लंबे समय तक चलने वाले टूर्नामेंट में इसकी संभावना अधिक रहती है जैसा कि दक्षिण अफ्रीका के मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के साथ हुआ जो विश्व कप के लिए फिट होने के मद्देनजर मेहनत में जुटे हैं.
Should the bowlers stop bowling to you? Bumrah asks Hardik https://t.co/Y8g5L5R35b via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) May 12, 2019
कोहली ने आईपीएल के शुरू होने से पहले कहा था, ‘किसी अन्य का शरीर मुझसे ज्यादा मैच खेलने योग्य होगा या फिर मुझसे कम, यह बहुत ही निजी चीज है, हर कोई विश्व कप में खेलना चाहता है इसलिए लोगों को इसके बारे में स्मार्ट होना चाहिए, ताकि आप इस तरह के बड़े टूर्नामेंट से बाहर नहीं हो.’