न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए लो स्कोरिंग मैच में स्कॉटलैंड के पांच बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए. दो और बल्लेबाज अगर जीरो पर आउट हो गए होते तो एक पारी में सबसे ज्यादा डक का शर्मनाक रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के नाम पर हो गया होता.
इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड पूल ए में टॉप पर पहुंच गया है, हालांकि उसे इस जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. न्यूजीलैंड की कसी गेंदबाजी के सामने स्कॉटलैंड के कैलम मैक्लिऑड, हामिश गार्डिनर, प्रेस्टन मॉमसेन, माजिद हक और लेन वार्डलॉ बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
एक पारी में सबसे ज्यादा बार शून्य का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज है, 1987 में इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान के छह खिलाड़ी एक ही मैच में शून्य पर आउट हुए थे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच बार एक टीम के छह खिलाड़ी शून्य पर आउट हो चुके हैं. जबकि यह 15वां मौका है जब एक टीम के पांच खिलाड़ी एक ही पारी में शून्य पर आउट हुए हों.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को तीन विकेट से हराया था. स्कॉटलैंड ने न्यूजीलैंड को 143 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन कीवी टीम को छोटा लक्ष्य हासिल करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.