वेस्टइंडीज को अपने आखिरी पूल मैच से पहले बड़ा झटका लग सकता है. टीम के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ के दर्द से परेशान हैं और उनका रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है.
वेस्टइंडीज अभी तक 5 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज कर पाया है और उसके लिए यूएई के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा है. उसे इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. गेल ने बुधवार को टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने के बजाय होटल में रेस्ट किया.
न्यूजीलैंड के अखबारों में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट विलियम्स ने उम्मीद जताई है कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मैच तक फिट हो जाएगा. विलियम्स ने कहा, 'हम चाहते हैं कि वह हर मैच खेले. हमें उसकी बेहतर देखरेख करनी होगी. हमारे लिए यह करो या मरो वाला मैच है. हमारा भाग्य अब हमारे हाथ में है. जब हमारा दिन होता है तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं.'
कीवी के खिलाफ मुर्तजा का खेलना संदिग्ध
बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा के गले में खराश और पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. मुर्तजा ने गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया है. टीम के कोच चंडिका हतुरूसिंघे ने कहा, 'उनके गले में खराश है लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इसके बारे में मैच से पहले ही फैसला किया जाएगा.' यह 31 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से भी परेशान था.
इस मैच में बांग्लादेश ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे और ऐसे में मुर्तजा पर एक मैच के लिए बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. बांग्लादेश पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है. अगर मुर्तजा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हैं और फिर से उनकी टीम निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं कर पाती है तो बांग्लादेशी कप्तान को अंतिम आठ के मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है.