scorecardresearch
 

ब्रेट ली बोले, भारत के पास सेमीफाइनल जीतने का अच्छा मौका

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम इंडिया के मौजूदा पेस अटैक को क्रिकेट के दीवाने इस देश का अब तक का बेस्ट पेस अटैक करार दिया है. उन्होंने साथ ही तेज गेंदबाजी तिकड़ी में मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में सबसे प्रभावी करार दिया है.

Advertisement
X
ब्रेट ली
ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टीम इंडिया के मौजूदा पेस अटैक को क्रिकेट के दीवाने इस देश का अब तक का बेस्ट पेस अटैक करार दिया है. उन्होंने साथ ही तेज गेंदबाजी तिकड़ी में मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में सबसे प्रभावी करार दिया है.

Advertisement

भारत के पेस अटैक में शामिल शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा ने विरोधी टीमों के अब तक 70 में से 42 विकेट हासिल किए हैं. यह पूछने पर कि शमी, यादव और मोहित की तिकड़ी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वालों में अब तक की सबसे तेज गेंदबाजी इकाई है, ली ने कहा, 'मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर ऐसा है. जब वे लय में हों और तेज गति से गेंद फेंक रहे हों तो निश्चित तौर पर ऐसा है. वे 145 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.'

'पेस अटैक की तिकड़ी शानदार'
उन्होंने कहा, 'अगर वे सही एरिया में गेंदबाजी करें तो उनके पास विकेट हासिल करने और जीत दर्ज करने का काफी अच्छा मौका होता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे ली ने शमी की तारीफ की जिनके साथ उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल में कुछ सीजन बिताए हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल किए हैं. वह काफी प्रभावशाली रहा है. पिछले कुछ वर्षों में मैंने शमी के साथ कुछ क्रिकेट खेला है और वह शानदार खिलाड़ी है. वह कड़ा रुख अपनाता है.' ली ने कहा, 'उमेश यादव एक अन्य गेंदबाज है जो काफी अच्छी गति से गेंदबाजी करता है. उनके पास तीन खिलाड़ियों वाला पेस अटैक है और सभी लगभग 145 किमी प्रतिघंटे के साथ अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं.'

दिल ऑस्ट्रेलिया के साथ लेकिन भारत के पास जीतने का अच्छा मौका
ली का दिल ऑस्ट्रेलिया के साथ है लेकिन उन्हें लगता है कि मेजबान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के पास भी अच्छा मौका होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत के पास मैच जीतने का अच्छा मौका है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने के कारण निश्चित तौर पर मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूंगा. लेकिन भारत की टीम काफी अच्छी है और वे लय में हैं. इसलिए जैसा कि मैंने कहा कि यह कड़ा मुकाबला होगा और मैं गुरुवार को होने वाले मैच के लिए बेताब हूं.'

'स्पिनर भी हो सकते हैं अहम'
ली ने कहा कि अगर एससीजी के विकेट के धीमा होने की खबरें सही साबित होती हैं तो भारत के स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैंने अब तक पिच नहीं देखी है लेकिन अगर मैंने जो खबरें पढ़ी हैं उन पर गौर किया जाए तो मुझे लगता है कि यह धीमा विकेट होगा. हमने देखा कि पिछले मैच में यह काफी धीमा था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता. इसमें थोड़ा कम उछाल हो सकता है और विकेट धीमा हो सकता है और ऐसे में धीमे गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं जो भारत के पक्ष में हो सकता है.'

Advertisement

'मैच बदलने वाला खिलाड़ी है विराट'
ली इस बात से सहमत हैं कि विराट कोहली का प्रदर्शन मैच का रुख बदलने वाला हो सकता है क्योंकि वह बड़े मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, 'विराट किस लेवल का खिलाड़ी है और उसने पिछले कुछ वर्षों में इसे साबित किया है. उसने पास सही तकनीक है और उसके पास खेल पर अपना दबदबा साबित करने का अच्छा मौका है. वह बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी है. वह सेमीफाइनल को लेकर उत्सुक होगा क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. वह गुरुवार को होने वाले मैच के लिए बेताब होगा.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement