scorecardresearch
 

भारतीय खिलाड़ियों की नस-नस से वाकिफ हूं: मैक्सवेल

टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह भारतीय खिलाडि़यों के बारे में काफी कुछ जानते हैं. मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में खेलने के कारण वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल चुके हैं.

Advertisement
X
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि वह भारतीय खिलाडि़यों के बारे में काफी कुछ जानते हैं. मैक्सवेल ने कहा कि आईपीएल में खेलने के कारण वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल चुके हैं.

Advertisement

मैक्सवेल ने कहा, 'आईपीएल के अलग-अलग सीजनों में तीन फ्रेंचाइजियों दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद मेरा कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ अच्छा संबंध बन गया है. तीन मों के लिए खेलने के बाद आप उनके बारे में काफी कुछ जानने लगते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं, उनके साथ खाने पर जाते हैं. अच्छे संबंध स्थापित होने लगते हैं. इसके बाद आप हमेशा उनके संपर्क में बने रहते हैं.'

मैक्सवेल के मुताबिक, आईपीएल में भारतीय खि‍लाडि़यों के साथ खेलने के बाद अब उनके खिलाफ खेलना मुश्क‍िल होगा. उन्होंने कहा, 'इस वजह से उनके खिलाफ खेलना मुश्क‍िल होता है, क्योंकि मैदान पर आपको प्रतिस्पर्धी बने रहना होता है, जबकि वे आपके साथी खिलाड़ी रह चुके होते हैं. इसलिए आपको इस तरह खेलना होता है जैसे आप हर बार अपने सबसे खराब शत्रु के खिलाफ खेल रहे हों.' मैक्सवेल ने हरभजन सिंह को सबसे हंसमुख खिलाड़ी बताया.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement