आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में जब रविवार को पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम आमने सामने होंगी तो क्रिकेट की बहुत दुखद यादें ताजा हो जाएंगी. 8 साल पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान को जमैका के सबीना पार्क में हराया था जिसके बाद इस टीम को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. इस शर्मनाक हार के अगले ही दिन पाकिस्तानी टीम के कोट बॉब वूल्मर अपने कमरे के बाथरूम में मृत पाए गए थे. पाकिस्तान और आयरलैंड का ये मैच वूल्मर की आत्मा भी देखेगी!
किंग्सटन के होटल में ठहरे वूल्मर मधुमेह की दवा लिया करते थे. इस 58 वर्षीय कोच का शरीर नग्न था और वह पीठ के बल लेटे हुए थे. उनके मुंह पर खून भी लगा हुआ था और लग रहा था कि उन्होंने उल्टी भी की थी. जब उनकी मौत सार्वजनिक हुई तो माना गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था लेकिन यह भी कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या की.
इस मामले की लंबी जांच की गई. इसमें हत्या की संभावना पर भी जांच हुई लेकिन 12 जून को जमैका पुलिस ने घोषणा कर दी कि वूल्मर की हेल्थ कारणों से मौत हुई थी. पाकिस्तान की वर्तमान टीम में केवल यूनुस खान अकेले खिलाड़ी हैं जो 2007 की टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने खुद माना कि उन्हें अब भी वूल्मर की कमी खलती है जो 2004 से तीन साल तक उनकी टीम के कोच रहे.
यूनुस ने कहा, 'यह निश्चित तौर पर मेरे लिए भावनात्मक मैच होगा. मैं बॉब को काफी याद करता हूं. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत योगदान दिया. उम्मीद है कि हम यह मैच और वर्ल्ड कप में कुछ और मैच जीतेंगे. बॉब की यादों को समर्पित करने के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं होगा.'
आयरलैंड के वर्तमान कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड, ओ ब्रायन बंधु नील और केविन और इयोन मोर्गन भी उस मैच में खेले थे. मोर्गन अभी इंग्लैंड टीम के कप्तान हैं. भारत में जन्में वूल्मर ने इंग्लैंड की तरफ से 1975 से लेकर 1981 तक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर 19 टेस्ट मैच खेल थे. उन्होंने 33.09 की औसत से 1059 रन बनाए थे जिसमें तीन सेंचुरी शामिल हैं.
इसके बाद हालांकि कोच बन गये थे. वह दक्षिण अफ्रीका के कोच भी रहे थे और बाद में पाकिस्तानी टीम से जुड़ गए थे, वूल्मर की मौत को गैरकानूनी सट्टेबाजी माफिया से भी जोड़कर देखा गया क्योंकि पाकिस्तान के सभी दस बल्लेबाज कैच आउट हुए थे. पाकिस्तान मैच में केवल 132 रन पर आउट हो गया था और आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच 7 विकेट गंवाकर जीत लिया था.