पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले मुख्य चयनकर्ता मोइन खान के कथित तौर पर कैसीनो जाने की सोमवार को जांच शुरू की. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने जरूरत पड़ने पर कार्रवाई का वादा किया लेकिन साथ ही आश्वासन दिया कि मोइन खान की जांच निष्पक्ष होगी.
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 150 रन से हार का सामना करना पड़ा था जिससे पहले टीम चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भी हार गई थी. मोइन की घटना ने आग में घी का काम किया है. शहरयार ने कहा, 'हमने इन खबरों की जांच शुरू कर दी है कि मोइन खान कैसीनो गया था, अगर ये खबरें सही साबित होती हैं तो कार्रवाई की जाएगी.'
उन्होंने कहा, 'शुरुआत में आई खबरों के मुताबिक मोइन खान वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से दो दिन पहले खाना खाने के लिए वहां गए थे जहां पाकिस्तानी जोड़े ने उनकी तस्वीर खींची और वीडियो बना लिया.' पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, 'लेकिन हम किसी को बलि का बकरा नहीं बनाएंगे और कोई भी कार्रवाई करने से पहले इस घटना की जांच करेंगे.'
इनपुट भाषा से