scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका के लिए फिट हुए आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार

रविवार को वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साऊथ अफ्रीका से होनी है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया नेट पर जमकर पसीना बहा रही है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी भी आई है. खबर है कि अगले मुकाबले के लिए स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं.

Advertisement
X
भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन
भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन

रविवार को वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होनी है. इस मैच को लेकर टीम इंडिया नेट पर जमकर पसीना बहा रही है. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी भी आई है. खबर है कि अगले मुकाबले के लिए स्पिनर आर अश्विन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिट हो गए हैं.

Advertisement

टीम इंडिया प्रबंधन ने ये साफ कर दिया है कि दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और अगला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से मीडिया में दोनों ही खिलाड़ियों के अनफिट होने की बात सामने आई थी. टीम इंडिया के मैनेजर डॉ. बाबा ने एक ई-मेल के जरिए दोनों ही खिलाड़ियों के फिट होने की बात कही है.

गौरतलब है कि रविवार को टीम इंडिया वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से मेलबर्न में भिड़ेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था, जिसके बाद से भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. हालांकि वर्ल्ड कप में अभी तक जितने बार भी टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ है, टीम को उतनी ही बार हार का मुंह देखना पड़ा है.

Advertisement
Advertisement