scorecardresearch
 

पाक नॉकआउट में हमेशा अच्छा खेलता हैः शेन वाटसन

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की फॉर्म से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी घबराए हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा कि नॉकआउट में पाकिस्तान अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगा क्योंकि वर्ल्ड कप इतिहास में उसने हमेशा से ऐसा ही किया है.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की फॉर्म से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी घबराए हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा कि नॉकआउट में पाकिस्तान अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगा, क्योंकि वर्ल्ड कप इतिहास में उसने हमेशा से ऐसा ही किया है.

Advertisement

वाटसन ने कहा, ‘वे बेहतरीन क्रिकेट खेल सकते हैं. मैंने पहले भी देखा है लेकिन वे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी भी उतनी ही तेजी से मारते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम इतनी खतरनाक है , खासकर नॉकआउट मैचों में. उनके पास कुछ मैच विनर हैं और एक बार फॉर्म में आने पर उन्हें रोकना मुश्किल होता है.’

उन्होंने उम्मीद जताई कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने उनकी टीम क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जहां उनका सामना टीम इंडिया या बांग्लादेश से होगा.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement