scorecardresearch
 

WC: बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने की अच्छी प्रैक्ट‍िस

क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और सभी टीमें प्रैक्टिस मैच से लय पाने की कोशिश में जुटी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है और सभी टीमें प्रैक्टिस मैच से लय पाने की कोशिश में जुटी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया.

Advertisement

बांग्लादेश से मिले 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान को 2 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. सरफराज अहमद 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरा झटका भी पाकिस्तान को जल्द ही लगा और 8 रन के कुल स्कोर पर अहमद शहजाद 5 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान की ओर से शोएब मकसूद ने सर्वाधिक 93 रन बनाए.

मकसूद के अलावा हैरिस सोहैल ने 39, उमर अकमल ने 39, यूनिस खान ने 25, शाहिद अफरीदी ने 24 और कप्तान मिस्बाह उल हक ने 10 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा और तस्किन अहमद ने 2-2 विकेट झटके. रुबेल होसेन, शाकिब अल हसन और महमुदुल्ला ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement

इससे पहले टॉस जीतकर ओवल पार्क सिडनी ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 49.5 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से महमदुल्ला ने सर्वाधिक 83 रन बनाए, जबकि ओपनर तमीम इकबाल ने 81 रन की पारी खेली. इनके अलावा केवल दो अन्य बल्लेबाज शाकिब अल हसन 31 और सौम्य सरकार 15 ही दहाई के आंकड़ों में पहुंच पाए.

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 1 रन के कुल स्कोर पर ही उसे पहला झटका लगा, जब अनामुल हक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. बांग्लादेश को दूसरा झटका 16 रन के स्कोर पर लगा, जब मोमिनुल हक 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और महमुदुल्ला के बीच डेढ़ सौ रन से ज्यादा की साझेदारी हुई. दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

184 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद लगातार अंतराल पर बांग्लादेश के बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 247 रन का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की ओर से मोमम्मद इरफान से सर्वाधिक 5 विकेट झटके. उनके अलावा यासिर साह ने 2, सोहेल खान व वहाब रियाज ने एक-एक विकेट हासिल किया.

Advertisement
Advertisement