scorecardresearch
 

हम खुद हैरान नहीं हैं, हमने दूसरों को हैरान किया है: विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब के दावेदारों में नहीं गिना जा रहा था लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा से खुद पर यकीन था और उनके प्रदर्शन से आलोचक भी हैरान हो गए.

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब के दावेदारों में नहीं गिना जा रहा था लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा से खुद पर यकीन था और उनके प्रदर्शन से आलोचक भी हैरान हो गए.

कोहली ने cricket.com.au को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो ज्यादा लोगों को यह भी उम्मीद नहीं थी कि हम सेमीफाइनल में पहुंचेंगे . हमने कई लोगों को हैरान किया है, लेकिन खुद हैरान नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि हममें क्षमता है, प्रतिभा है और जुनून भी जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाबी मिलती है.’ कोहली ने कहा ,‘हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है . यदि हम इसी तरह खेलते रहे तो नतीजे खुद-ब-खुद मिलेंगे.’ भारत को कल सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से खेलना है और कोहली को इस जीत की अहमियत का इल्म है .

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘वर्ल्ड कप जीतकर लौटना वाकई बड़ी उपलब्धि होगी, खासकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं से .’ वर्ल्ड कप से पहले त्रिकोणीय वनडे सीरीज में भारत एक भी मैच जीत नहीं सका था. कोहली ने स्वीकार किया कि लंबे दौरे पर उस टूर्नामेंट की जरूरत नहीं थी . उन्होंने कहा, ‘त्रिकोणीय सीरीज की जरूरत नहीं थी. हम पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर थे लिहाजा हमें उसकी उपयोगिता समझ में नहीं आई.’ उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय सीरीज और वर्ल्ड कप के बीच में टीम को समझ में आया कि नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा ,‘मुझे लगता है कि उसी समय गेंदबाजों को लगा कि वर्ल्ड कप के लिये बेहतर प्रदर्शन करना होगा और उससे हमें मदद मिली . हमने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर सिर्फ सकारात्मक बातों को लिया और नए सिरे से शुरुआत की.’

Advertisement
Advertisement