न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचने के बाद भी टाई हो गया. जिसके बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर मेजबान इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने 26 बाउंड्री लगाई. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पूरे मैच में 17 बाउंड्री ही लगा पाई. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में 16 रनों का टारगेट दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने भी 6 गेंद में 15 रन बनाए.
इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप जीता है. वह चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया. जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों की चुनौती रखी. सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया.
इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए. उन्होंने 98 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. जोस बटलर ने 59 रन बनाए.
Just imagine England's celebrations tonight. And fully deserved too 🍾#CWC19Final pic.twitter.com/PZrxrIoouj
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोल्स ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 241 रन बना सकी.
निकोलस ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली. टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियमसन ने 30 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट ने तीन-तीन विकेट लिए.
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की पारी
> अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को 2 रनों की जरूरत थी लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 1 ही रन ले पाई और मैच टाई हो गया.
> पांचवीं गेंद पर भी 2 रन चुरा लिए. अब 2 गेंदों पर 3 रनों की जरूरत.
> चौथी गेंद पर भी 2 रन आए. 3 गेंद में 5 रनों की जरूरत.
> तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के नीशाम ने छक्का लगाया. 4 गेंद में 7 रनों की जरूरत.
> दूसरी गेंद पर 2 रन आए. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 5 गेंद पर 13 रनों की जरूरत.
> जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर वाइड.
सुपर ओवर में जोफ्रा आर्चर ने थामी गेंद. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और जिमी नीशाम बल्लेबाजी के लिए उतरे.
सुपर ओवर में इंग्लैंड की पारी
> सुपर ओवर में बोल्ट की पहली गेंद पर स्टोक्स ने 3 रन लिए.
> सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर ने लिया सिंगल. इंग्लैंड का स्कोर 4 रन.
> तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने चौका लगाया. इंग्लैंड का स्कोर 8 रन.
> चौथी गेंद पर सिंगल आया. इंग्लैंड का स्कोर 9 रन.
> पांचवीं गेंद पर दो रन लिए और छठी गेंद पर चौका जड़ दिया. यहां से न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत.
कुछ ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 241 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे, लेकिन पांचवें विकेट के लिए जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बीच हुई 110 रनों की साझेदारी ने मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया.
1️⃣1️⃣0️⃣ runs
1️⃣3️⃣0️⃣ balls
1️⃣ #CWC19 trophy
Kudos to these game-changers, who dragged England from the pits and took them to the verge of history!#WeAreEngland | #CWC19Final pic.twitter.com/V12I3wUf5h
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 14, 2019Advertisement
इंग्लैंड की उम्मीदों को तगड़ा झटका तब लगा जब जोस बटलर के रूप में उसका छठा विकेट गिरा. इसके बाद उसे लगातार झटके लगते रहे, लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर को संभाले रखा. उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 84 रन बनाए और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 15 रनों की जरूरत थी. इंग्लैंड की ओर से क्रीज पर बेन स्टोक्स और आदिल राशिद क्रीज पर थे.
50वें ओवर की पहली गेंद- न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट की गेंद का बेन स्टोक्स ने सामना किया. इस गेंद पर स्टोक्स ने सिंगल नहीं लिया और स्ट्राइक अपने पास रखा.
50वें ओवर की दूसरी गेंद- अब 5 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी. बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे स्टोक्स. बॉल्ट की ये गेंद डॉट रही.
50वें ओवर की तीसरी गेंद- अब 4 गेंदों में 15 रनों की जरूरत थी. बोल्ट की इस गेंद पर स्टोक्स ने शानदार छक्का जड़ा. इस छ्क्के के साथ ही इंग्लैंड को अब 3 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी.
50वें ओवर की चौथी गेंद- बोल्ट की चौथी गेंद फुल टॉस रही. स्टोक्स ने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने इसपर शानदार शॉट लगाया और दो रन लिए. हालांकि इस दौरान स्टोक्स को रन आउट करने के चक्कर में गप्टिल ने थ्रो किया और गेंद स्टोक्स के बल्ले से लगकर चार रन के लिए चली गई. इसके साथ ही इंग्लैंड के खाते में 6 रन जुड़े. 6 रन के साथ ही इंग्लैंड को अब 2 गेंदों में 3 रनों की जरूरत थी.
50वें ओवर की पांचवीं गेंद- बोल्ट की गेंद को स्टोक्स ने खेला और दो रन लेने की कोशिश की. इससे पहले कि आदिल राशिद दूसरा रन पूरा करते वो सैंटनर के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए. अब 1 गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी.
50वें ओवर की छठी गेंद- बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे स्टोक्स. स्टोक्स ने गेंद खेली और दो रन लेने की एक बार फिर कोशिश की. हालांकि वो दो रन तो नहीं ले पाए, लेकिन एक रन जरूर उनके खाते में जुड़ा और इस तरह से मैच सुपर ओवर तक पहुंचा.