वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैनचेस्टर में सेमीफाइल मुकाबले में जडेजा ने गेंदबाजी और फील्डिंग में दम दिखाया. जडेजा ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जबाव दिया है, जो उनके टीम में शामिल होने को लेकर सवाल उठा रहे थे.
अपनी किफायती गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर जडेजा ने मैदान पर अपना जलवा दिखाया. गेंद से कमाल करते हुए जडेजा ने अपने कोटे के 10 ओवरों में महज 34 रन दिए और न्यूजीलैंड के ओपनर निकोल्स का विकेट झटका. जडेजा ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. उनका ये प्रदर्शन सिर्फ गेंदबाजी तक सीमित नहीं रहा.
उन्होंने फिल्डिंग में भी अपना जलवा बिखेरते हुए न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को रन आउट किया. इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम का कैच लिया. जडेजा का ये प्रदर्शन ऐसे समय आया है जब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर संजय मांजेरकर उनके चयन पर सवाल उठा रहे थे.
TWO WICKETS IN TWO BALLS!
That man Jadeja with a direct hit followed by a fantastic catch in the deep! 🤩 #INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/RlyrvWxMou
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019
बता दें कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने जडेजा को लेकर बयान दिया था. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले उन्होंने कहा था कि वह इस वक्त ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखना चाहते जो किस्तों में परफॉर्म करता हो.
मांजरेकर ने कहा था कि मुझे वह खिलाड़ी नहीं पसंद जो किस्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आज कल जडेजा वनडे में परफॉर्म कर रहे हैं. वहीं, टेस्ट मैचों में वह पूरी तरह से गेंदबाज हैं.
इसके जवाब मे जडेजा ने ट्वीट करके कहा था कि मैं आपसे दोगुने मैच खेल चुका हूं. ऐसे लोगों का सम्मान करना सीखें, जिन्होंने कुछ हासिल किया है. मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में बहुत सुना है.
जडेजा को लेकर भिड़े थे दो दिग्गज
टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर को लेकर दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी भिड़ गए थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि मांजरेकर ने उन्हें ट्विटर से ब्लॉक कर दिया है. वॉन ने ट्विटर पर लिखा था कि ब्रेकिंग न्यूज, मुझे संजय मांजरेकर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है.
दरअसल, जब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली तो उसके बाद संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में चुना. यह देखने के बाद माइकल वॉन ने संजय मांजरेकर की टांग खिंचाई शुरू कर दी जिसे मांजरेकर ने तुरंत खत्म कर दिया.
माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैंने देखा कि आपने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जो पूर्ण नहीं है. इसका जवाब देते हुए मांजरेकर ने लिखा, 'मेरे दोस्त वॉन, मैंने भविष्यवाणी की है न कि यह मेरी टीम है.'